नए सेक्टरः उद्योगों के लिए किसानों से जमीन खरीदने को शनिवार से गांवों में लगेगा शिविर
ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने शिविर लगाने को जारी किए कार्यक्रम, आठ नए औद्योगिक सेक्टर बसा रहा ग्रेनो विकास प्राधिकरण
ग्रेटर नोएडा। बीते कुछ वर्षों में औद्योगिक निवेश के लिए ग्रेटर नोएडा की ओर उद्यमियों का रुझान तेजी से बढ़ा है। देश व विदेश की कई कंपनियां ग्रेटर नोएडा में जमीन पाने के लिए आतुर हैं। उनकी मांग को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आठ नए औद्योगिक सेक्टर बसा रहा है। इसके लिए करीब 900 हेक्टेयर जमीन की खरीद होगी। अब तक आधी से अधिक जमीन की खरीद की जा चुकी है। शेष जमीन खरीदने के लिए प्राधिकरण गांवों में शनिवार से शिविर लगाएगा। शिविर का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।
ये होंगे नए सेक्टर
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ दीप चंद्र ने बताया कि उद्योगों के लिए जमीन की मांग को देखते हुए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण आठ नए सेक्टर ईकोटेक 7, 8, 9, 12ए, 16, 19, 19ए और ईकोटेक 21 बसा रहा है। इन सेक्टरों के लिए प्राधिकरण करीब 900 हेक्टेयर जमीन का इंतजाम किया जा रहा है। इन सेक्टरों के बसने से उद्यमियों को जमीन मिल सकेगी। इससे करोड़ो रुपये का निवेश और हजारों लोगों को रोजगार मिल मिल सकेगा।
आपसी सहमति से होगी जमीन की खरीद
ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ व मेरठ मंडलायुक्त सुरेन्द्र सिंह के निर्देश पर किसानों से आपसी सहमति के आधार पर जमीन शीघ्र प्राप्त करने के लिए गांवों में शनिवार से शिविर लगाया जाएगा।
इन गांवों में लगेगा शिविर
उन्होंने बताया कि शनिवार (03 सितंबर) को पूर्वाह्न 11 से शाम पांच बजे तक कैलाशपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगाया जाएगा। 10 सितंबर को आमका के प्राथमिक विद्यालय में, 17 सितंबर को खेड़ी के प्राथमिक विद्यालय में, 24 सितंबर को सुनपुरा के प्राथमिक विद्यालय में, एक अक्तूबर को जौनसमाना के प्राथमिक विद्यालय में, 8 अक्तूबर को धूम मानिकपुर के प्राथमिक विद्यालय में, 15 अक्तूबर को भोला रावल के प्राथमिक विद्यालय में, 22 अक्तूबर को खोदना कलां के प्राथमिक विद्यालय में, 29 अक्तूबर को लडपुरा के प्राथमिक विद्यालय में और 5 नवंबर को अटाई मुरादपुर के प्राथमिक विद्यालय में शिविर लगाया जाएंगे। इन सभी जगहों पर शिविर लगाने का समय सुबह 11से शाम पांच बजे तक रहेगा।
सेक्टर एरिया (हेक्टेयर में )
ईकोटेक 7 109
ईकोटेक 8 161
ईकोटेक 9 170
ईकोटेक 12ए 191
ईकोटेक 16 45
ईकोटेक 19 60
ईकोटेक 19ए 80
ईकोटेक 21 83
इन गांवों में ली जा रही जमीन
नौ नए औद्योगिक सेक्टर बसाने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जिन गांवों की जमीन खरीद रहा है, उनमें पौव्वारी, इमिलियाका, अटाई, मुरादपुर, लुक्सर, दादूपुर, लड़पुरा, खानपुर, सिरसा, वैदपुरा, जौन समाना, सुनपुरा, भोला रावल, धूममानिकपुर, खेड़ी, आमका, किराचपुर, कैलाशपुर, खोदना कला, भनौता व खोदना खुर्द गांव शामिल हैं।