धर्म मार्गः पूजा-अर्चना के बाद भगवान गणेश की मूर्ति की गई विसर्जित
गणेश उत्सव के अंतिम दिन मंत्रोच्चारण के साथ की गई पूजा, भोग लगाने के बाद हुई आरती
नोएडा। नोएडा के सेक्टर 82 स्थित प्राचीन तपोभूमि ब्रम्हचारी कुटी में श्री गणेश उत्सव के अंतिम दिन प्रातः 8 बजे विघ्नहर्ता भगवान गणेश जी की पंडित मनोहर शास्त्री द्वारा शास्त्रोक्त विधि से मंत्रोच्चार के साथ पूजन कराया गया। पूजन के बाद मिष्ठान व फलों का भोग लगाया गया और आरती की गई। इस अवसर पर हवन यज्ञ हुआ जिसमें भगवान गणेश सहित तमाम देवी देवताओं को आहुतियां प्रदान की गईं। हवन के बाद भंडारा हुआ जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। गणेश जी से सभी भक्तों ने आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही अगले वर्ष जल्दी आने की कामना की। गणेश जी को सभी भक्तों ने गणपति बप्पा मोरया, मंगल मूरति मोरया के जयकारों के साथ ले जाकर विसर्जित किया।
दस दिनों तक चला उत्सव
इस अवसर पर आयोजन समिति के सदस्य राघवेंद्र दुबे ने कहा कि दस दिवसीय गणेश महोत्सव भक्तों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार करने वाला रहा। विघ्नहर्ता गणेश प्रथम पूज्य देवता हैं इनकी आराधना सभी मनोकामनाएं पूर्ण करने वाली है साथ ही सभी विघ्नों और संकटों से बचाने वाली है। भगवान गणेश अपने भक्तों पर अपनी कृपा बनाए रखें और ऐसे ही हर वर्ष हमारे मंदिर प्रांगण में पधारते रहें।
इस अवसर पर कुटी व्यवस्थापक पिंटू बाबा, पंडित अभिषेक शास्त्री, मनोज गोयल, शिवव्रत तिवारी, बबलू चौहान, सुरेन्द्र गौतम, पुष्पेंद्र बंसल, अनमोल झा, अशोक कुमार, ओम कुशवाहा, नीरज कुमार, परदेशी, चंद्रकांत दुबे सहित तमाम श्रद्धालु मौजूद रहे।