पहलः 17 सितंबर को पांच स्थानों पर रक्तदान शिविर आयोजित होंगेः राज नागर
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा आयोजित किया जाएगा, कई कार्यक्रम होंगे
ग्रेटर नोएडा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर को भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) गौतमबुद्ध नगर जिले में पांच स्थानों पर रक्तदान शिविर का आयोजन करेगा। यह निर्णय भाजयुमो की रविवार को भाजपा जिला कार्यालय में जिला अध्यक्ष भाजयुमो राज नागर की अध्यक्षता में हुई बैठक में लिया गया।
सेवा पखवाड़ा की रूपरेखा तय
बैठक के मुख्य अतिथि प्रदेश मंत्री युवा मोर्चा अमल खटीक थे। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा (17 सितंबर से 2 अक्टूबर) शुरू करने के मुद्दे पर विचार-विमर्श किया। इस दौरान होने वाले कार्यक्रमों और अभियानों के संदर्भ में योजना तैयार की गई।
एक लाख लोग करेंगे रक्तदान
भाजयुमो के प्रदेश मंत्री अमल खटीक ने कहा कि युवा मोर्चा उत्तरप्रदेश के 98 संगठनात्मक जिलों में एक लाख लोगों को रक्तदान करने के लिए प्रेरित करेगा और रक्तदान कराएगा।
सर्वाधिक रक्तदान कराने वाली इकाई होगी सम्मानित
जिला अध्यक्ष भाजपा विजय भाटी ने बताया सबसे अधिक रक्तदान करने वाले टॉप 10 जिला और मंडल को प्रदेश और राष्ट्रीय कार्यालय पर सम्मानित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि जिले में लगने वाले पांच रक्तदान शिविरों के लिए संयोजक और सह संयोजक की घोषणा कर दी गई है।
जिले में एक हजार लोग करेंगे रक्तदान
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला अध्यक्ष भाजयुमो राज नागर ने कहा कि 17 सितंबर को जिले पर एक हजार लोगों से रक्तदान कराने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस लक्ष्य को पूरा किया जाएगा।
बैठक में जिला उपाध्यक्ष भाजपा गजेन्द्र मावी, दोनों प्रदेश कार्यसमिति सदस्य भाजयुमो ऋषभ भाटी व सतवीर भाटी, भाजयुमो जिला कमेटी कार्यकारणी सदस्य, मंडल अध्यक्ष, मंडल महामंत्री, कैम्प संयोजक व सह सहयोजक आदि मुख्य कार्यकर्ता आदि उपस्थित थे।