×
उत्तर प्रदेशब्रेकिंग न्यूज़लखनऊ

अच्छी खबरः कल से किसी भी तहसील में लोग करा सकेंगे संपत्ति की रजिस्ट्री

पहले काफी जटिल प्रक्रिया था, लगाने पड़ते थे संबंधित कार्यालय के बार-बार चक्कर, अब मिला छुटकारा

लखनऊ। मकानों और जमीन की रजिस्ट्री कराना अब आसान होगा। उत्तर प्रदेश भूमि और मकानों की रजिस्ट्री बेहद जटिल थी। इसे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आसान बना दिया है।

बैठक में कराया बड़ा बदलाव

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्टाम्प तथा रजिस्ट्रेशन विभाग  की बैठक में एक बड़ा बदलाव करा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल पर अब प्रदेश में किसी भी व्यक्ति को मकान या भूमि की रजिस्ट्री के लिए इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सोमवार से प्रदेश की किसी भी तहसील में लोग रजिस्ट्री करा सकेंगे।

18 मंडल मुख्यालयों पर व्यवस्था कल से लागू

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बताया कि पहले 18 मंडल मुख्यालयों पर व्यवस्था लागू होगी। अब किसी को भी अपने मकान या फिर संपत्ति की रजिस्ट्री कराने के लिए संबंधित कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे। सोमवार यानि 12 सितंबर से संपत्ति की रजिस्ट्री की प्रक्रिया आसान हो जाएगी। कल से पूरे प्रदेश में ये नियम लागू होगा।

किसी भी तहसील में करा सकेंगे रजिस्टी

उत्तर प्रदेश के लोग अब किसी भी तहसील में जमीन, मकान की रजिस्ट्री करा सकेंगे।

जुलाई में ही हो गया था बड़ा फैसला

योगी आदित्यनाथ सरकार ने सगे संबंधियों के रजिस्ट्री शुल्क को लेकर जुलाई के अंतिम सप्ताह में ही बड़ा फैसला कर लिया था। योगी सरकार ने अब घर के किसी भी सदस्य के नाम संपत्ति की रजिस्ट्री करने का मोटा स्टांप शुल्क खत्म कर दिया है। नई योजना के तहत संबंधित व्यक्ति सिर्फ पांच हजार रुपये के स्टांप शुल्क और एक हजार रुपये प्रोसेसिंग फीस देकर संपत्ति की रजिस्ट्री करा सकते हैं।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close