बचावः पहल वेलफेयर फाउंडेशन ने कराया विभिन्न सोसायटियों में निःशुल्क टीकाकरण
वैक्सिनेशन कैंप में विभिन्न सोसायटियों के तीन सौ लोगों ने कोविड से बचाव का टीका लगवाया
ग्रेटर नोएडा। गौर सिटी के 14वें एवेन्यू सोसाइटी एवं 10वें एवेन्यू सोसाइटी में सीएचसी गवर्मेंट हॉस्पिटल तथा पहल वेलफेयर फाउंडेशन की ओर से निःशुल्क वैक्सिनेशन कैंप आयोजित किया गया। कैंप में सोसाइटी के 300 से अधिक लोगों ने कोविड टीका लगवाया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कोविड से बचाव हेतु कोविड टीका लगवाने के आह्वान के मद्देनजर रविवार 11 सितंबर को पहल वेलफेयर फाउंडेशन ने बिसरख सीएचसी के सहयोग से गौर सिटी के सोसायटी में निःशुल्क टीका कैंप का आयोजन किया।
पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डीके सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड से बचाव के लिए लोगों से कोविड टीका तथा बूस्टर डोज लगवाने का आह्वान किया था। इसके मद्देनजर कोविड से बचाव और स्वास्थ्य के प्रति गंभीरता दिखाते हुए ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौर सिटी के 14वें और 10वें एवेन्यू में कोविड टीका कैंप लगाया गया। सिंह ने बताया कि इससे पहले भी कोविड से बचाव के लिए कई बार टीकाकरण अभियान चलाया गया जिसमें अबतक सोसायटी के हजारों लोगों ने नि:शुल्क कोविड टीका लगवा चुके हैं।
गौर सिटी के 14वें एवेन्यू सोसाइटी में निःशुल्क टीकाकरण अभियान के दौरान पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डी.के. सिंह, एच.एन.गोयल, ऐ.पी.जोशी, एस.वी. त्यागी, प्रशांत अवस्थी, हिमांशु सिंह, मोहित गुप्ता, स्मिता श्रीवास्तव, रिया मौर्या, हर्षित चतुर्वेदी, चेतन सक्सेना, कुशाग्र शर्मा, विलास मुनवंटीवार तथा 10वें एवेन्यू सोसाइटी की एओए टीम से आशीष कुमार, सतीश गुप्ता, शशि शेखर, जितेंद्र वर्मा तथा अन्य लोग उपस्थित थे।