उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कार्रवाईः जगत मार्केट में ग्रेनो विकास प्राधिकरण का चला बुलडोजर, विरोध में बाजार बंद

डीसीपी मौके पर पहुंचे, व्यापारियों को समझाने का किया प्रयास, पुलिस जांच में जुटी

ग्रेटर नोएडा ग्रेटर नोएडा के बीटा-दो थाना क्षेत्र के सेक्टर गामा-1 स्थित जगत मार्केट में अवैध निर्माण पर मंगलवार को ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण का बुलडोजर चला। इसका मार्केट के व्यापारियों ने तीखा विरोध किया। उन्होंने विरोध में पूरी बाजार बंद करा दिया। किसी अप्रिय घटना की आशंका से डीसीपी अभिषेक वर्मा खुद पुलिस बल के साथ मार्केट पहुंचे। उन्होंने व्यापारियों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया।

क्या कहते हैं व्यापारी

जगत फार्म मार्केट के दुकानदार मुकुल गोयल ने जानकारी दी कि व्यापारियों ने कोई अतिक्रमण नहीं किया हुआ है। उन्होंने सड़क पर पानी भर जाने और पानी दुकान के अंदर न घुसे इसके लिए निर्माण कराया था। ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने बगैर कोई सूचना दिए अचानक एकाएक सीधे बुलडोजर चलवा दिया। इसके लिए दुकानदारों को कोई नोटिस भी नहीं दी गई थी।

डीसीपी अभिषेक वर्मा पहुंचे मौके पर

मार्केट में ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण के बुलडोजर चलने, व्यापारियों के तीखे विरोध और बाजार को बंद कराने से किसी अप्रिय घटना की आशंका से डीसीपी अभिषेक वर्मा जगत मार्केट में पहुंच गए। उन्होंने व्यापारियों को समझाने बुझाने का प्रयास किया।

फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

उधर जगत मार्केट के व्यापारियों ने मार्केट में बगैर नोटिस और बगैर किसी सूचना के तोड़फोड़ के लिए ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण को दोषी मानते हैं। उन्होंने इसके लिए जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

सीएम विकास प्राधिकरणों के साथ की बैठक

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय नोएडा और ग्रेटर नोएडा के दौरे के दूसरे दिन सोमवार को तीनों विकास प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ बैठक की थी। बैठक के दूसरे ही दिन ग्रेटर नोएडा विकास प्राधिकरण ने जगत मार्केट में बुलडोजर चला दिया।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close