बकाया नहीं चुकाने पर प्राधिकरण ने स्कूल सील किया, विरोध
नोएडा : नोएडा के सेक्टर-93 में बकाया नहीं चुकाने पर विरोध के बीच नोएडा प्राधिकरण की टीम ने एक स्कूल को सील कर दिया। प्राधिकरण के अधिकारीयों ने स्कूल मालिक पर कई बार नोटिस देने के बाद भी जवाब नहीं देने और बकाया नहीं चुकाने पर यह कार्रवाई की है।
बुधवार सुबह नोएडा प्राधिकरण की टीम सेक्टर 93 गैया प्ले स्कूल में पहुंची,नोएडा प्राधिकरण की कार्य अधिकारी ज्योत्सना यादव ने बताया कि प्ले स्कूल पर नोएडा प्राधिकरण का लगभग 10 करोड़ 39 लाख की रकम बकाया है। कई बार नोटिस दिया गया, लेकिन स्कूल ने कोई जवाब नहीं दिया। कई बार पैसा लेने के लिए प्राधिकरण की टीम स्कूल आयी थी, हर बार स्कूल प्रबंधन ने प्राधिकरण को पैसा जमा करने का भरोसा दिया। बुधबार को भारी पुलिस बल की मौजूदगी में प्राधिकरण ने स्कूल को सील कर दिया।
स्कूल मालिक का आरोप, नहीं मिला नोटिस
स्कूल मालिक अदिति जैन का आरोप है कि उन्हें कोई नोटिस प्राधिकरण ने नहीं दिया है। बिना नोटिस के प्राधिकरण ने यह कार्रवाई की है।