उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

कवायदः नोएडा को सिग्नल फ्री करने की हो रही तैयारी

नोएडा के सेक्टर 12-22 से सेक्टर 16 चौराहा (रजनीगंधा) तक के लिए हुआ ट्रायल

नोएडा। नोएडा को सिंगनल फ्री करने की जोरशोर से तैयारी की जा रही है। परीक्षण के तौर पर शुक्रवार को सेक्टर 12-22 तिराहे से सेक्टर 16 के रजनीगंधा चौराहे सिंगलन फ्री करने का ट्रायल शुरू हुआ। यदि ट्रायल सफल होता है और कोई खास लोगों को परेशानी नहीं होती है तो अन्य स्थानों पर भी इसे अमल में लाया जाएगा।

यातायात निरीक्षक (टीआई) मोहकम सिंह ने बताया की सेक्टर 12-22 तिराहे से रजनीगंधा चौराहे तक यातायात को सिंगनल फ्री किया जाना है। इसी की तैयारी के लिए शुक्रवार को 12-22 पर स्थित ट्रैफिक सिग्नल (यातायात संकेतक) को बंद कर दिया गया है। इसका ट्रायल किया जारी है।

इन रास्तों को करें इस्तेमाल

यदि आप रजनीगंधा चौराहे से स्टेडियम के रास्ते सेक्टर 12-22 जा रहे हैं तो आपको 12-22 ट्रैफिक सिग्नल बंद मिलेगा। आपको चौड़ा की ओर से यू-टर्न ले कर वापस स्टेडियम की ओर आना होगा। अगर आप सेक्टर 57 की ओर से रजनीगंधा की ओर जा रहे हैं और मेट्रो हॉस्पिटल जाना चाहते हैं तो भी आपको ट्रैफिक सिग्नल 12-22 बंद मिलेगा। आपको पेट्रोल पंप स्टेडियम के पास से यू-टर्न लेकर वापस आना होगा।

अभी यह ट्रायल है

ट्रैफिक इंस्पेक्टर मोहकम सिंह ने बताया कि अभी सेक्टर 12-22 ट्रैफिक सिंगनल का ट्रायल किया जा रहा है। बाकी स्थिति देखते हुए फिर आगे की कार्य स्थिति के बारे में देखा जाएगा। यदि यहां ट्रायल सफल रहता है और आम लोगों को कोई खास दिक्कत नहीं होती है तो इसे अन्य स्थानों पर भी लाया जाएगा। उस स्थान को भी सिंगनल फ्री किया जाएगा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close