पूर्वाभ्यासः गंभीर रूप से बीमार मरीज को कम से कम समय में दिल्ली पहुंचाने का हुआ मॉक ड्रिल
डीएनडी तक पहुंचने में एंबुलेंस को लगा सवा चार मिनट, सामान्य रूप से लगता है दस मिनट से अधिक का समय
नोएडा। गंभीर रूप से बीमार मरीजों को दिल्ली के एम्स या अन्य प्रमुख अस्पताल में कम से कम समय में पहुंचाने के लिए रविवार को पुलिस ने मॉक ड्रील किया। इस मॉक ड्रिल में गौतमबुद्ध नगर जिले के निठारी स्थित जिला अस्पताल से दिल्ली स्थित डीएनडी तक मरीज को ले जाने में सवा चार मिनट का समय लगा। जबकि सामान्य अवस्था में किसी वाहन के पहुंचने में सवा दस मिनट के समय का अंतर आता है।
इस मॉक ड्रिल के दौरान मरीज को जिला अस्पताल से एंबुलेंस में लिया गया और सुरक्षित कारिडोर बनाते हुए मरीज को डीएनडी डीएनडी तक पहुंचाया गया। जिला हॉस्पिटल से डीएनडी तक ग्रीन कोरिडोर बनकर मात्र 4.15 में पहुंचाया गया।
क्या कहते हैं डीएसपी ट्रैफिक
डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद शाह ने इस मॉक ड्रिल की खुद मॉनिटरिंग की। उन्होंने मॉक ड्रिल के बाद मीडिया कर्मियों को बताया कि नॉर्मल रूट से डीएनडी तक पहुंचने में दस मिनट के समय का अंतर आया जबकि मॉक ड्रिल के दौरान सुरक्षित कारिडोर से पहुंचने में सवा चार मिनट लगा। यह 10 मिनट का अंतर गंभीर रूप से बीमार मरीज के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है। इस समय में मरीज की जान बचाई जा सकती है। उसे समय से इलाज मिल सकता है। यह समय अंग प्रत्यारोपण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। उन्होंने कहा कि मॉक ड्रिल पूरी तरह से सफल रहा।