×
गौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

स्वागतः साइक्लो–क्रॉस के दस सदस्यों ने तीन दिनों में साइकिल से तय किया 760 किमी का सफर

ग्रेटर नोएडा वापस आने पर नेफोवा कार्यालय में साइकिल यात्रियों का किया गया भव्य स्वागत

 

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा वेस्ट के जाने-माने साइकिलिंग ग्रुप Cyclo-Cross के 10 राइडर्स ने गोल्डन ट्राइंगल दिल्ली-जयपुर-आगरा की 760 किलोमीटर (किमी) की यात्रा कल रात 10 बजे पूरी की।

16 सितंबर से शुरू की थी यात्रा

संजय कुमार, सूरज गुप्ता, नीतीश श्रीवास्तव, पंकज वलेचा, भुवन चंद्र भगत, प्रवीण उपाध्याय, पुष्पराज, ललित सक्सेना, ऋषिकेश पाटनकर, विवेक सिंह, महावीर सिंह ने 16 सितंबर को इंडिया गेट से इस यात्रा की शुरुआत की। रूपिंदर बरार IRS इनकम टैक्स अधिकारी ने इसका फ्लैग ऑफ किया। पर्यटन विभाग जयपुर एवं आगरा भारत सरकार ने दल का जयपुर एवं आगरा में स्वागत किया। नेफोवा ने यात्रा पूरी होने पर सभी साइक्लिस्ट एवं दल के कैप्टन शुशांत भटनागर का नेफोवा आफिस पर फूल माला के साथ केक काटकर गर्म जोशी से स्वागत किया।

ये शामिल थे स्वागत करने में

स्वागत करने वालों में नेफोवा के उपाध्यक्ष विकास कटियार, रंजना भारद्वाज, सागर गुप्ता, राहुल गर्ग, सुहैल अकबर, ज्योति जैसवाल, शिप्रा गुप्ता, रंजन प्रसाद, समीर भारद्वाज, अजीम खान, सुमित गुप्ता, रोहन भगत और स्वैग टीम से भावना गौर और बरनाली महेला आदि लोग मौजूद रहे।

यात्रा का ये था उद्देश्य

वही संजय कुमार एवं सुशांत भटनागर ने भारत सरकार के पर्यटन मंत्रालय एवं नेफोवा को धन्यवाद दिया। उन्होंने बताया कि इस यात्रा का उद्देश्य पर्यावरण और वातावरण की सुरक्षा, स्वस्थ जीवन शैली एवं अतुल्य भारत का जीवंत दर्शन। इससे पहले साइक्लो–क्रॉस की टीम जिम कार्बेट, नैनीताल, अलवर, नीमराना, चड़ीगढ़ आदि जगहों की साईकल यात्रा पूर्ण कर चुकी है।

 

सुबह के समय, जब एनसीआर की सड़कें गहरी नींद में थी, तभी साइक्लो-क्रॉस के 10 साइक्लिस्ट गोल्डन ट्राएंगल के रास्ते पर अपनी यात्रा शुरू करने निकल पड़े।

दस साइक्लिस्ट के साथ उनका साथ देने के लिए एक कार लेकर उनके कैप्टन सुशांत भटनागर उनके साथ निकले दिल्ली-जयपुर-आगरा-दिल्ली दो पहियों और पैडल के साथ अपने सफर की शुरुवात की 16 तारीख को। बिजली की तरह उनकी साइकिल दिल्ली से होते हुए गुलाबी शहर, जयपुर की ओर दौड़ी। गुलाबी शहर की गोद में रात भर की झपकी लेने के बाद वे 17 तारीख की सुबह द सिटी ऑफ लव, आगरा की ओर निकल पड़े। प्यार के शहर में रात का सुकून लेने के बाद, 18 तारीख की सुबह, राइडर्स दिल्ली एनसीआर में ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थिति नेफोवा ऑफिस देर रात पहुंचे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close