सुविधाः पेंशन ले रही निराश्रित व विधवा महिलाओं के लगेगा शिविर
20 व 21 सितंबर को लगने वाले शिविर में अपने आधार व मोबाइल नंबर का प्रमाणीकरण करा लें
नोएडा। पेंशन ले रही निराश्रित व विधवा महिलाओं के आधार व मोबाइल नंबर प्रमाणीकरण कराने के लिए गौतमबुद्ध नगर जिले में 20 व 21 सितंबर को शिविर लगाए जाएंगे। यह जानकारी गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला प्रोबेशन अधिकारी अतुल कुमार सोनी ने दी।
उन्होंने बताया कि निराश्रित विधवा महिला पेंशन प्राप्त कर रही महिलाओं की पेंशन धनराशि ऑनलाइन पीएफएमएस के माध्यम से उनके बैंक खाते में सीधी भेजी जाती है। इसलिए पेंशन प्राप्त कर रही ऐसी महिलाओं के शत-प्रतिशत आधार नंबर और मोबाइल नंबर प्राप्त कर विभागीय वेबसाइट https://sspy-up-gov.in पर आधार कार्ड प्रमाणीकरण किए जाने के उद्देश्य से तहसील, विकास खंड स्तर पर 20 सितंबर व 21 सितंबर को शिविर लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि 20 सितंबर को तहसील जेवर, दादरी, सदर तथा 21 सितंबर को ब्लॉक जेवर, दादरी, बिसरख में आधार कार्ड प्रमाणीकरण के लिए शिविर का आयोजन किया जाएगा।
ये कागजात लेकर पहुंचे
उन्होंने कहा कि इसलिए निराश्रित विधवा महिला पेंशन प्राप्त कर रही महिलाएं अपने बैंक की पासबुक, आधार कार्ड की कॉपी व मोबाइल नंबर के साथ आयोजित होने वाले शिविर में पहुंचकर अपना आधार प्रमाणीकरण अवश्य करा लें।