बच्चा चोरी की अफवाहः एएचटीयू की टीम ने बच्चों किया जागरूक
कहा,गौतमबुद्धनगर में बच्चा चोरी की कोई घटना नहीं हुई और न ही कोई चोरी हुआ
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट में बच्चा चोरी की अफवाह के प्रति लोगों और बच्चों को जागरूक करने, उन्हें वास्तविकता से अवगत कराने के लिए एएचटीयू टीम ने झुग्गी-झोपडीं सेक्टर-135 में चल रहे स्कूल में बच्चों को बताया गया कि गौतमबुद्धनगर में बच्चा चोरी की कोई घटना नहीं हुई है। कोई बच्चा चोरी नहीं हुआ है। ये सब अफवाह है। आप इन अफवाहों पर ध्यान न दें और झूठी अफवाह फैलाने वाले के संबंध में पुलिस को सूचना दें।
पुलिस कमिश्नर ने जागरूकता अभियान के लिए दिए निर्देश
पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर के निर्देश के अनुसार एएचटीयू टीम को गौतमबुद्धनगर में कार्यरत विभिन्न एनजीओ से बातचीत के दौरान पता चला कि गौतमबुद्ध नगर में बच्चे चोरी होने की अफवाह फैल रही है। इस कारण एनजीओ द्वारा कमिश्नरेट पुलिस के सहयोग से चलाए जा रहे स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम हो रही है। इस बारे में पुलिस उपायुक्त महिला सुरक्षा के नेतृत्व में बच्चों के चोरी होने की झूठी अफवाह को रोकने के लिए मंगलवार को एएचटीयू की टीम ने झुग्गी-झोपडीं सेक्टर-135 में चल रहे स्कूल में बच्चों को जागरूक किया।
अफवाहों पर ध्यान न दें, पुलिस को दें सूचना
टीम के सदस्यों ने बच्चों को बताया कि गौतमबुद्धनगर में बच्चा चोरी की कोई घटना नहीं हुई है और न ही कोई बच्चा चोरी हुआ है। ये सब अफवाह है। आप लोग इन अफवाहों पर ध्यान न दें और झूठी अफवाह फैलाने वाले के संबंध में पुलिस को सूचना दें। बच्चों के साथ थाना एएचटीयू पुलिस की टीम ने अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारीयां भी साझा की और उन्हें समझाया भी।