ग्रेटर नोएडा पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर नागेश की हत्या में शामिल एक और बदमाश को दबोचा
हत्यारोपी के कब्जे से एक तमंचा, दो कारतूस, 17 हज़ार की नकदी बरामद
ग्रेटर नोएडा : ग्रेटर नोएडा की जेवर पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर नागेश की हत्या में शामिल एक और बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस के मुताबिक खुर्जा अण्डरपास के ऊपर नोएडा से आते समय यमुना एक्सप्रेस वे से बस से उतरते समय गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के अलावा सोमेश उर्फ सीटू व प्रवीन, दिलीप व प्रीत को पूर्व में जेवर पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है ।
एक सितम्बर को थाना जेवर पर हिस्ट्रीशीटर बदमाश नागेश उर्फ बिलोरी की गोली मारकर हत्या करने के मामले में पुलिस ने उसके भाई की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज़ की थी। पुलिस जांच में सामने आया था कि चमन पुत्र जगतपाल नििवासी ग्राम नीमका ने नागेश की हत्या करने के लिए 15 लाख की सुपारी दी थी। मथुरा निवासी शार्प शूटर विजय ने अपने साथियों सहित नागेश की गोली मारकर हत्या की थी। पुलिस सोमेश उर्फ सीटू व प्रवीन, दिलीप व प्रीत को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस के मुताबिक विजय पुत्र सुरेश चन्द्र निवासी ग्राम नोबिसा जिला मथुरा घटना में शार्प शूटर था। यमुना एक्सप्रेसवे पर बस से विजय को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने हत्या के लिए दिए एडवांस 17 हज़ार की रकम भी पुलिस से बरामद की है।