गौतमबुद्धनगर में दो दुकानों पर बेची जा रही थी अधिक दाम पर शराब, दो सेल्समेन जेल भेजे
आबकारी विभाग का चला डंडा, दादरी और बड़पुरा में दो दुकानों पर मारा गया था छापा
ग्रेटर नोएडा : सरकार के नियमों को दरकिनार कर अधिक दाम में शराब बेचने वाले दो सेल्समेन पर आबकारी विभाग का डंडा चला है। गौतमबुद्धनगर की आबकारी पुलिस ने दादरी और बड़पुरा में दो दुकानों पर छापा मारकर अधिक दाम में शराब बेचने के गोरखधंधे का भंडाफोड़ किया है। आबकारी पुलिस ने दोनों सेल्समेन को गिरफ्तार कर लिया है। कोर्ट ने दोनों को जेल भेज दिया है।
आबकारी निरीक्षक राहुल कुमार सिंह द्वारा बड़पुरा देशी शराब दुकान और दादरी बीयर दुकान पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा मूल्य पर विक्रय करते पाये जाने पर दुकान पर उपस्थित विक्रेता प्रमोद कुमार पुत्र कैलाश सिंह निवासी सिंभावली हापुड़ और विक्रेता ओमप्रकाश पुत्र रमेशचंद पाल निवासी मैनपुरी के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करा कर दोनो आरोपियों को जेल भेजा गया एवं दोनों दुकान मालिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। जिला आबकारी अधिकारी राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि आगे भी जिलाधिकारी के निर्देशन में अवैध शराब की बिक्री को लेकर अभियान जारी रहेगा। उन्होंने अवैध शराब का कारोबार करने वालों को सचेत करते हुए कहा है कि उनके विरूद्ध आबकारी अधिनियम के तहत सख्त से सख्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।
पहले भी पकड़े गए ऐसे मामले
जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि इस साल में अभी तक विभाग द्वारा की गई जांच में 40 दुकानों पर शराब की ओवर रेटिंग पकड़ी जा चुकी है। सात सेल्समैन को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।