सलाहः साइबर अपराध होने पर नंबर-1930 पर दर्ज कराएं शिकायत
“पुलिस-पब्लिक संवाद” कार्यक्रम में एसीपी-2 सेंट्रल नोएडा अरविंद कुमार ने लोगों को दी सलाह, महिला सुरक्षा पर भी की चर्चा
ग्रेटर नोएडा वेस्ट। एसीपी-2 सेंट्रल नोएडा अरविंद कुमार ने कहा किसी भी साइबर अपराध के लिए कोई भी व्यक्ति हेल्पलाइन नम्बर-1930 पर अपनी शिकायत दर्ज करा सकता है। इस शिकायत को गंभीरता से लिया जाता है और उसका समाधान भी किया जाता है।
वह शनिवार देर शाम को यहां की सोसायटी वलेन्सीआ होम्ज़ में आयोजित “पुलिस-पब्लिक संवाद” कार्यक्रम में मौजूद लोगों को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर उनके साथ बिसरख थाने के प्रभारी उमेश बहादुर सिंह भी थे।
अरविंद कुमार ने साइबर अपराधों से बचाव के कई उपायों की चर्चा की और उसके बारे में लोगों को बताए।
महिला सुरक्षा पर भी चर्चा
उन्होंने महिला सुरक्षा पर भी अपने विचार व्यक्त किए और कार्यक्रम में मौजूद लोगों को ज़रूरी जानकारी सांझा की। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा न केवल पुलिस बल्कि सभी लोगों की पहली प्राथमिकता है। उन्होंने लोगों खासतौर से महिलाओं को सलाह दी कि किसी भी आपातकालीन स्थिति में कोई भी महिला हेल्पलाइन नम्बर-112 पर बात कर सकती हैं। यहां न सिर्फ उनकी बात सुनी जाएगी बल्कि उन्हें जरूरत के हिसाब जो पुलिस की मदद होगी उसे मुहैया भी कराई जाएगी।
हर आयु वर्ग के लोगों ने लिया हिस्सा
इस कार्यक्रम में सोसायटी के हर आयु वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया। उन्होंने पुलिस टीम द्वारा किए जा रहे कार्यों के लिए उनको धन्यवाद दिया।
खासतौर से ये लोग थे मौजूद
कार्यक्रम में खासतौर से सोसायटी से मोहन सिंह, राहुल गर्ग, गौरव कुछल, सतेन्द्र कुंवर, अजय गुप्ता, आशीष पाण्डेय, दीपक गुप्ता, मयंक कुछल, चंदन कुमार, रजत शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ नागरिक आदि मौजूद रहे।