लखनऊ :UP पंचायत प्रत्याशी पर जीत का भूत सवार,टॉफी का लालच देकर बच्चों से कराया चुनाव प्रचार।
प्रधान पद प्रत्याशी का गांव में घूम घूम कर बच्चों के साथ रैली करने का वीडियो हुआ वायरल।
बंगाल चुनाव के बाद अब उत्तर प्रदेश पंचायत चुनाव का सिलसिला शुरू हो चुका है। यह चुनाव यूपी के 75 जिलों में चार चरणों में होना है। 15 अप्रैल को पहले चरण का चुनाव समाप्त होने के बाद अभी तीन चरणों का मतदान शेष है ।दूसरे चरण का मतदान 19 अप्रैल तीसरे चरण का 26 अप्रैल और 29 अप्रैल को चौथे चरण का मतदान होना है। पंचायत चुनाव में प्रधान प्रत्याशियों द्वारा जनता को कई तरह से लुभाने की कोशिश की जा रही है। कहीं शराब बांटी जा रही है तो कहीं समोसे और जलेबियां। लेकिन यूपी के लखीमपुर खीरी से एक बेहद शर्मनाक और लापरवाही भरी खबर सामने आ रही है। यहां के एक ग्राम प्रधान को जीतने का जुनून इस कदर छाया कि वह, पंचायत के छोटे-छोटे बच्चों को टॉफी का लालच देकर कोरोना संक्रमण के ऐसे हालातों में प्रचार-प्रसार करवा कर उनकी जान जोखिम में डालने वाला वीडियो सामने आया है जिसे देखकर हर कोई उम्मीदवार के खिलाफ है। जानकारी मिलने के बाद जिला प्रशासन ने मामले को संज्ञान में लिया है और जांच कर कार्रवाई की बात कही है।
उम्मीदवार ने किया नियमों का उन्लंघन।
आपको बता दें कि यह मामला लखीमपुर खीरी के मैलानी थाना क्षेत्र के सलामत नगर ग्राम पंचायत का है जहां एक प्रत्याशी गुरमीत कौर पर प्रधानी चुनाव जीतने का जुनून सवार हो चुका है, जहां एक और लोग कोविड-19 के डर से हर बड़ा ,बुजुर्ग घर से निकलने में डर रहा है वहीं दूसरी तरफ आरोप है कि यह प्रत्याशी मासूम बच्चों को टॉफी का लालच देकर गांव गांव रैली निकलवा कर चुनाव प्रचार प्रसार करवा रहा है । प्रधान पद प्रत्याशी का गांव में घूम घूम कर बच्चों के साथ रैली करने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
लोगों ने की प्रशासन से कार्यवाही की मांग।
चुनाव के दौरान उम्मीदवारों द्वारा कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए बनाए गए नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है लेकिन प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है। जनता का कहना है कि जहां एक ओर पूरे देश में कोरोना संक्रमण से लोगों की मौतें हो रही हैं उम्मीदवार इस तरह के शर्मनाक कारनामे कर रहे हैं। प्रदेश सरकार को इस तरह की लापरवाही पर कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए।