लखनऊ: डीएम अभिषेक के कोरोना पॉजिटिव आने के बाद, अब कार्यभार संभालेंगी यह लेडी।
ईमानदार ऑफिसर के छवि के रूप में है पहचान।
कोरोना संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है। लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, स्वास्थ्य विभाग इसके अलावा हर जिले के डीएम ,एसडीएम व अन्य अधिकारी गण इस संक्रमण को रोकने के सफल प्रयास कर रहे हैं। लेकिन दुख की बात तब होती है जब स्थित संभालने वाला ही हालातों का शिकार हो जाए। जी हां लखनऊ का कार्यभार संभालने वाले और कोविड-19 से बचाव के लिए दिशा -निर्देश देने वाले लखनऊ के डीएम अभिषेक प्रकाश की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित होने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेट कर लिया । डीएम पद की जिम्मेदारी किसे दी जाए यह तय करना मुश्किल था। लेकिन अब डीएम प्रभारी का पद खनन सचिव और निदेशक रोशन जैकब को दे दिया गया है।
रोशन जैकब के लिए एक बड़ी चुनौती।
लखनऊ डीएम के होम आइसोलेट होने के बाद रोशन जैकब को पूरी जिम्मेदारी दी गई है। अभिषेक प्रकाश के ठीक होने तक पद का कार्यभार अब जैकब को सौंपा गया है। बता दें कि रोशन जैकअप एक जिम्मेदार आईएएस ऑफिसर है, फिलहाल वर्तमान समय में वह उत्तर प्रदेश की खनन निदेशक हैं। वह केरेला की रहने वाली हैं और 2004 बैच की आईएएस अफसर हैं । लखनऊ में कोरोना संक्रमण के बिगड़े हालातों में नई डीएम के लिए एक बड़ी चुनौती है। लेकिन सरकार ने उनकी वरिष्ठता और ईमानदार की छवि को देखते हुए यह जिम्मेदारी दी है।