सराहनीयः कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, घायल को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया
मोटर साइकिल सवार बुरी तरह से घायल, चालक कार समेत घटनास्थल से भाग गया
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस 3 के तहत ड्यूटी पर तैनात पीआरवी पुलिसकर्मियों द्वारा दिखाई गई इंसानियत की सभी लोग खुले दिल से तारीफ कर रहे हैं। पीआरवी पुलिस कर्मियों ने सड़क किनारे बुरी तरह से घायल पड़े व्यक्ति को समय से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया। पुलिस कर्मियों ने इसी साथ ही हादसे में घायल व्यक्ति के परिजनों को सूचना भी दे दी है। समय से अस्पताल पहुंच जाने से घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है।
कार मोटर साइकिल में टक्कर मार भाग गई
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना फेस-3 क्षेत्र के तहत एक कार सवार ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। इससे मोटर साइकिल चालक बुरी तरह से घायल होकर सड़क के किनारे पड़ा था। किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही थी उसे अस्पताल पहुंचा दे। इसी बीच किसी ने थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत पीआरवी 1851 को सेक्टर-62 सी ब्लॉक से सड़क दुर्घटना होने के बारे में सूचना दे दी। इस सूचना पर पीआरवी कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां उन्हें पता चला कि कोई कार चालक मोटर साइकिल सवार को टक्कर मारकर भाग गया है। इससे मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। पीआरवी कर्मियों ने उसे तत्काल पीआरवी वाहन से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया।
घायल की पहचान
पुलिस मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान शिवकुमार के रूप में हुई है। वह वजीरपुर सेक्टर 63 का निवासी है।