×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

सराहनीयः कार ने मोटरसाइकिल को टक्कर मारी, घायल को पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया

मोटर साइकिल सवार बुरी तरह से घायल, चालक कार समेत घटनास्थल से भाग गया  

नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस 3 के तहत ड्यूटी पर तैनात पीआरवी पुलिसकर्मियों द्वारा दिखाई गई इंसानियत की सभी लोग खुले दिल से तारीफ कर रहे हैं। पीआरवी पुलिस कर्मियों ने सड़क किनारे बुरी तरह से घायल पड़े व्यक्ति को समय से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया। पुलिस कर्मियों ने इसी साथ ही हादसे में घायल व्यक्ति के परिजनों को सूचना भी दे दी है। समय से अस्पताल पहुंच जाने से घायल व्यक्ति खतरे से बाहर है।

कार मोटर साइकिल में टक्कर मार भाग गई

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना फेस-3 क्षेत्र के तहत एक कार सवार ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। इससे मोटर साइकिल चालक बुरी तरह से घायल होकर सड़क के किनारे पड़ा था। किसी की हिम्मत नहीं पड़ रही थी उसे अस्पताल पहुंचा दे। इसी बीच किसी ने थाना फेस-3 क्षेत्र के अंतर्गत पीआरवी 1851 को सेक्टर-62 सी ब्लॉक से सड़क दुर्घटना होने के बारे में सूचना दे दी। इस सूचना पर पीआरवी कर्मचारी तत्काल मौके पर पहुंचे। वहां उन्हें पता चला कि कोई कार चालक मोटर साइकिल सवार को टक्कर मारकर भाग गया है। इससे मोटर साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल हो गया था। पीआरवी कर्मियों ने उसे तत्काल पीआरवी वाहन से इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती करा दिया।

घायल की पहचान

पुलिस मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि घायल व्यक्ति की पहचान शिवकुमार के रूप में हुई है। वह वजीरपुर सेक्टर 63 का निवासी है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close