×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडाधर्म-कर्मनोएडानोएडा वेस्ट

नवरात्रिः सुपरटेक इको विलेज-एक में पूजा-अर्चना का क्रम जारी

पूजा-पाठ के साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम, उत्साह से शामिल हो रहे सोसायटी के लोग

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। नवरात्रि के पावन पर्व में सुपरटेक इको विलेज-एक में नौ दिवसीय पूजा-अर्चना का कार्यक्रम जारी है। इन कार्यक्रमों में में यहां के निवासी बड़े उत्साह से माता का आगमन कर रहे हैं। प्रतिदिन पूजा-पाठ का क्रम जारी है। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जा रहे हैं।

सकारात्मक माहौल

माता के आगमन से सोसायटी में सकारात्मक और उल्लास का माहौल है। पूजन समेत सभी कार्यक्रमों में यहां के सभी निवासी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।

छह सालों से कर रहे माता का स्वागत

सोसायटी निवासियों के सहयोग से ‘शिव मंदिर परिवार’ के सदस्य पिछले 6 सालों से माता का स्वागत कर रहे हैं। वे अपने मंच से माता के नौ रूपों  की पूजा करते आ रहे हैं। सांस्कृतिक कार्यक्रमों के ज़रिये उनका स्वागत कर रहे हैं। बच्चे और बड़े सभी पूरे तन्मयता से इसमे भाग ले रहे हैं और अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं। कार्यक्रमों के आयोजन को सफल बनाने में निवासियों के  साथ सन्नी, अरविंद, दिनेश, शेषमणि, बिमलेश, समीर, राजेश, पंकज, दीपक, उमेश तिवारी, बिट्टू, पाठक, नीलेश, तोमर, विश्वकांत, पवन, रविंद्र, गिरीश, जय प्रकाश, मुकेश, निशांत, संतोष, अंशु, प्रीति, रेनू, रंजना और पूरी शिव मंदिर परिवार की टीम पूरी मेहनत से लगी हुई है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close