×
crimeउत्तर प्रदेशगाज़ियाबादगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

शैतानी हरकतः यह कैसी बच्चों की आदत, बच्चे को कटवाने के लिए कुत्ता छोड़ा

डर के मारे मासूम नीचे आने से भी डर रहा है, सुरक्षा गार्ड बैठा रहा बच्चे को बचाने की कोई कोशिश ही नहीं की

नोएडा। गाजियाबाद इंदिरापुरम स्थित एक्सप्रेस गार्डन अपार्टमेंट का एक विडियो सोशल मीडिया पर तेजी वायरल हो रहा है। वायरल विडियो में दो बच्चे शैतानी हरकत कर रहे हैं। उनके इस हरकत से एक बच्चा बेहद डरा हुआ है। इन बच्चों ने एक बच्चे पर कुत्ता दौड़ा दिया हुआ है। कुत्ते ने बच्चे को काटने की कई बार कोशिश की लेकिन बच्चा किसी तरह से बच गया है। खासबात यह है कि बच्चे जिस समय दूसरे बच्चे पर कुत्ता छोड़ रहे हैं उस समय वहीं सुरक्षा गार्ड भी बैठा हुआ है लेकिन वह बच्चे को बचाने का कोई भी प्रयास नहीं कर रहा है। सुरक्षा गार्ड की इस हरकत पर बच्चे के पिता ने कड़ी आपत्ति जताई है।

 

 

सीसीटीवी में घटना कैद

बच्चे पर बच्चों द्वारा कुत्ता छोड़ने और वहीं सुरक्षा गार्ड के बैठे रहने और बच्चे के बचाने को कोई प्रयास नहीं करने की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।

बच्चे के अभिभावक ने की शिकायत

बच्चे पर बच्चों द्वारा कुत्ता छोड़ने के मामले की डरे हुए बच्चे के पिता ने रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन (आरडब्ल्यूए) से शिकायत की है।

क्या है मामला

इंदिरापुरम के एक्सप्रेस-गार्डन अपार्टमेंट में कंसलटेंट हिमांशु चौहान सपरिवार रहते हैं। उनका छह साल का बेटा वेद चौहान मंगलवार की रात सोसाइटी के गेट नंबर-2 पर खड़ा था। इस दौरान 12 वर्षीय बच्चा अपने कुत्ते को वहां टहला रहा था। उसने वेद को कुत्ते से कटवाने की कई बार कोशिश की। वायरल विडियो में वेद सुरक्षा गार्ड की कुर्सी के पीछे जाकर बचने की कोशिश करता है। इतने में एक और बच्चा वहां आ गया। उसने वेद के दोनों हाथ पकड़ लिए और दूसरे बच्चे ने अपने कुत्ते को उसके ऊपर छोड़ दिया। कुत्ते ने वेद पर झपट्टा मारा। वेद जैसे-तैसे छूटकर थोड़ा दूर भाग जाता है। इसके बाद बच्चा अपना कुत्ता लेकर उसके पीछे भागता है। कुत्ता छोड़ने की घटना से वेद बुरी तरह डर जाता है और वहां से चला जाता है।

क्या कहते हैं बच्चे के पिता

वेद के पिता हिमांशु चौहान बताते हैं कि इस मामले के बाद से उनका बेटा वेद बुरी तरह डर गया है। रोज वह अपनी दादी के पास सोता है लेकिन मंगलवार रात अपने मम्मी-पापा के पास सोया। वह डर के मारे फ्लैट से नीचे जा रहा है। इस मामले की उन्होंने आरडब्ल्यूए से शिकायत कर दी है। जो बच्चा कुत्ते को टहला रहा था, उसके परिजनों ने माफी मांगकर पल्ला झाड़ लिया है। जो दूसरा बच्चा वेद को पकड़े था, उसके परिजनों का कहना है कि वह वेद की मदद कर रहा था।

 

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close