पशु तस्करः अंतर्राज्यीय पांच पशु चोर गिरफ्तार हथियार भी बरामद
सभी पकड़े गए कथित पशु चोर मेरठ जिले के निवासी, अन्य प्रदेशों से भी चुराते थे पशु, बेचते थे मीट
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 63, नोएडा की पुलिस ने कथित पांच अन्तर्राज्यीय पशु चोरों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। उनके से अवैध हथियार भी मिले हैं। पशु चोरी के दौरान किसी के बाधा डालने पर वे हत्या कर देने से भी गुरेज नहीं करते थे।
कौन हैं पशु चोरी में पकड़े गए लोग
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 29 सितंबर को थाना सेक्टर 63 की पुलिस ने 5 अन्तर्राज्यीय कथित पशु चोरों कमालुद्दीन उर्फ असगर निवासी ग्राम मढियायी थाना सरधना जिला मेरठ, अकरम निवासी खिरुआ जलालपुर थाना सरधना जिला मेरठ, सिराजुद्दीन निवासी मोहल्ला भुलरिया कस्बा व थाना सरधना जिला मेरठ, इस्लाम निवासी ग्राम खिरुआ थाना सरधना जिला मेरठ और फिरोज खान निवासी ग्राम खिरुआ थाना सरधना जिला मेरठ को बहलोलपुर अन्डर पास के पास से गिरफ्तार किया।
हरियाणा, राजस्थान से भी चुराते थे पशु उधर, पुलिस सूत्रों ने बताया कि पकड़े आरोपियों का बकायदा गैंग है। वे गिरोह में उत्तर प्रदेश के अलावा हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली सहित अन्य आसपास के जिलों में पशुओं को चुराने का धंधा करते थे। वे पशुओं को दूसरों के हाथ तो बचते ही थे वे पशुओं का वध कर उनका मांस बेचने का अवैध व्यापार भी करते थे। वे बकायदा पशुओं को चुराने के लिए अपने वाहन का उपयोग करते थे। पशु चोरी में किसी व्यक्ति के आड़े आने पर वे उनकी हत्या कर देने से गुरेज भी नहीं करते थे।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों के पास से दो अवैध तमन्चे, तीन कारतूस, 3 चाकू, चार छूरा, मांस काटने के उपकरण, एक लकङी का गुटका, एक रस्सी, 40 हजार 550 रुपये और एक कैन्टर बरामद हुआ है।
पुलिस इनके अन्य आपराधिक इतिहास के बारे में भी जानकारी जुटा रही है।