एडवाइजरीः अब ट्रैक्टर-ट्राली से सवारी कराने वालों की तो खैर नहीं
यातायात विभाग ने सभी जिलों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के दिए निर्देश, दस हजार रुपये तक हो सकता है जुर्माना
लखनऊ। पिछले दिनों लखनऊ जिले के इटौजा और कल कानपुर में हुई ट्रैक्टर ट्राली दुर्घटना में दर्जनों लोगों की मौत के बाद राज्य सरकार अब सचेत हुई है। पूरे प्रदेश में ट्रैक्टर-ट्राली से सवारी के खिलाफ सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। इसमें दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने को कहा गया है।
दस दिनों तक सघन अभियान चलाने के निर्देश
राज्य यातायात निदेशालय की ओर से एडवाइजरी जारी की गई है। इसके तहत अगले दस दिनों के लिए प्रदेश के सभी जिलों में सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं। सघन चेकिंग अभियान खास तौर से जिलों के ग्रामीण इलाकों में चलाया जाएगा।
एडीजी यातायात ने सभी जिलों को जारी की एडवाइजरी
अपर महानिदेशक (एडीजी) यातायात ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों और जिलाधिकारियों को ये निर्देश दिए हैं। इस चेकिंग अभियान के तहत मालवाहक वाहनों के साथ ही साथ ट्रैक्टर-ट्रॉली, डाला, डंपर आदि का इस्तेमाल सवारियों के लिए नहीं करने के दिए निर्देश गए हैं। इस अभियान के ट्रैक्टर-ट्राली आदि मालवाहक का इस्तेमान करने का दोषी पाए जाने चेतावनी देने के साथ ही 10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा।
ग्राम प्रधान की भी होगी जिम्मेदारी
यातायात निदेशालय ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों के समन्वय से सभी ग्राम पंचायत ग्राम प्रधान एवं पंचायत सचिव के माध्यम से चलाया यह अभियान चलाया जाएगा। खास तौर से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम प्रधानों को ट्रैक्टर-ट्राली और अन्य मालवाहक का इस्तेमाल सवारी ढोने पर रोक को सौंपा जाएगा।
लगातार हुए हादसों से चेती सरकार
गौरतलब है कि पिछले दिनों लखनऊ के इंटौजा थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर-ट्राली के पलट जाने से दस लोगों की मौत हो गई थी। कल कानपुर में ट्रैक्टर-ट्राली की सवारी कर रहे दो दर्जन से अधिक लोग अपनी जान से हाथ धो बैठे हैं। इस हादसे को राज्य सरकार ने गंभीरता से लिया है और सभी जिलों को एडवाइजरी जारी कर सघन चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए गए हैं।