×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टहेल्थ

स्वास्थ्य शिविरः स्वस्थ समाज के लिए लोगों का स्वस्थ रहना बहुत जरूरी

ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी की विभिन्न सोसायटियों में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए गए

ग्रेटर नोएडा वेस्ट। पहल वेलफेयर फाउंडेशन और वर्चू हेल्थ क्लीनिक के सौजन्य से 2 अक्टूबर रविवार को ग्रेटर नोएडा वेस्ट स्थित गौड़ सिटी के 14वें एवेन्यू सोसायटी में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया।

डेढ़ लोगों के स्वास्थ्य की हुई जांच

इस स्वास्थ्य शिविर में डॉक्टर वासिमा, डॉक्टर विशाल कुमार सिंह, डॉक्टर नवरत्न सिंह तथा सहयोगी राहुल तिवारी आदि ने सोसायटी के करीब 150 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। सोसायटी के लोगों के ब्लड प्रेशर, शुगर लेवल, थॉयराइड आदि की नि:शुल्क जांच की गई।

हर माह आयोजित किए जाते हैं शिविर

इस अवसर पर पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डीके सिंह ने कहा कि एक स्वस्थ समाज की परिकल्पना स्वस्थ लोगों से ही की जा सकती है। इसलिए स्वस्थ समाज के लिए सोसायटी के लोगों का स्वस्थ होना जरूरी है। इसी के तहत ग्रेटर नोएडा वेस्ट के विभिन्न सोसायटियों में महीने भर में नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है, जिससे लोग स्वस्थ रहें।

मौसम बदलने से कुछ बीमारियां लग जाती हैं

वर्चू हेल्थ क्लीनिक की ओर से आए डॉक्टर विशाल कुमार सिंह ने कहा कि मौसम बदलने के कारण कुछ बीमारियां आसानी से लग जाती हैं। ऐसे में लोगों को बदलते मौसम में सावधानी बरतने की जरूरत है।

स्वस्थ रहने के लिए करें व्यायाम

डॉक्टर वासिमा ने कहा कि स्वस्थ रहने के लिए व्यायाम भी जरूरी है। आज की भागदौड़ जिंदगी में से कुछ समय निकाल कर व्यायाम भी करना चाहिए।

खानपान पर ध्यान देने की जरूरत

डॉ नवरत्न सिंह ने कहा कि लोगों को खानपान और नींद पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर खानपान और नींद पूरी मात्रा में ली जाती है तो रोग कम होंगे।

इन लोगों का रहा सहयोग

स्वास्थ्य शिविर के आयोजन में पहल वेलफेयर फाउंडेशन के अध्यक्ष डीके सिंह, एसवी त्यागी, हिमांशु सिंह, चेतन कुमार, हर्षित चतुर्वेदी, विलास मंतिनवार, कौशल कुमार आदि का सक्रिय सहयोग रहा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close