मुठभेड़ः पुलिस की गोली से घायल बदमाश की अस्पताल में मौत
सुबह हुई मुठभेड़ में फरार हो गया था बदमाश, दो को घायल अवस्था में पुलिस ने किया था गिरफ्तार, एक एसआई को भी लगी गोली, इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती,
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट के थाना बीटा-2 क्षेत्र में बदमाशों और पुलिस में हुई मुठभेड़ में एक बदमाश मारा गया। इस मुठभेड़ में एक उप निरीक्षक वरुण पंवार बदमाशों की गोली से घायल हो गए। बीटा-2 थाना प्रभारी अनिल राजपूत की बुलेट प्रूफ जैकेट में भी बदमाशों की गोली लगी है।
सुबह हुई मुठभेड़ के दौरान फरार हो गए थे
गौरतलब है कि दो अक्टूबर को थाना इकोटेक-1 पर मेघसिंह निवासी लुस्कर ने सूचना दी कि उनका 11 वर्षीय पुत्र घर से लापता हो गया है। उन्होंने पुलिस को यह भी बताया था कि किसी व्यक्ति ने फोन कर बच्चे को छोड़ने की एवज में 30 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी। पुलिस ने तुरंत एफआईआर दर्ज कर टीम का गठन बदमाशों को पकड़ने और बच्चे की सकुशल रिहाई के प्रयास शुरू कर दिए थे। सोमवार की सुबह 3 अक्टूबर की सुबह पुलिस जिला कारागार, लुक्सर के पास चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान बच्चा लिए बदमाश आते दिखे। पुलिस टीम ने उन्हें पकड़ने का प्रयास किया तो बदमाशों ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दो बदमाश घायल हो गए।
घायल बदमाशों की पहचान विशाल मौर्या निवासी आसफपुर थाना फैजगंज बेहटा जिला बदायूं वर्तमान पता सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर और दूसरे रिषभ निवासी हरदासपुर, थाना बिसौली, बदायूं के रूप हुई थी।
इनके दो अन्य बदमाश विशाल पाल और शिवम मौके से भाग गए थे।
शाम को हुई भागे बदमाश से मुठभेड़
शाम को भागे बदमाश से पुलिस की मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में बदमाश और पुलिस की ओर खुलकर गोलियां चलीं। इस मुठभेड़ में एक बदमाश को दो गोलियां लगीं। उसकी उपचार के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। पुलिस ने उसकी पहचान शिवम के रूप में की है। शिवम ही बच्चे के अपहरण की साजिश रचने का मास्टरमाइंड था। बदमाश विशाल पाल अभी फरार है।
एसआई निजी अस्पताल में भर्ती
मुठभेड़ में घायल उप निरीक्षण वरुण पंवार को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।
फिरौती के 29 लाख रुपये बरामद
पुलिस ने मुठभेड़ स्थल से फिरौती के 29 लाख रुपये बरामद कर लिए हैं।
सुबह हुई मुठभेड़ में अपहृत बच्चे को सकुशल बरामद करने वाली पुलिस टीम को पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह ने 50 हजार रूपये के पुरस्कार देकर उन्हें पुरस्कृत करने की घोषणा की थी।