कल नोएडा में इन रास्तों से जाने से बचें, ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव
डीसीपी ने बताया कि जो भी लोग नोएडा स्टेडियम में मेला देखने जाना चाहते हैं, वो अपनी गाड़ी को स्पाइस मॉल और रिलायंस स्टोर के सामने खाली जगह पर पार्क कर सकते हैं.
नोएडा : अगर आप नोएडा में कल 6 अक्टूबर को निकलने का प्लान बना रहे है तो ये खबर आपके लिए है, नोएडा की ट्रैफिक पुलिस ने गुरुवार रात तक ट्रैफिक व्यवस्था में बड़ा बदलाव किया है।
नोएडा शहर में 70 स्थानों पर दुर्गा माँ के पंडाल लगे हुए हैं, तीन स्थान पर रामलीला का आयोजन हो रहा है। इसी को देखते हुए बुधवार दोपहर बदलाव को लागू कर दिया गया है । डीसीपी ट्रैफिक गणेश प्रसाद साहा ने बताया कि अगले दो दिन तक सेक्टर 12/22/56 चौराहा पूरे तरह से बंद रहेगा. इस रास्ते से जाने वाले लोग वैकल्पिक मार्ग लें. वहीं सेक्टर 10/21, 8/10/11/12 चौराहा से स्टेडियम तक रास्ते बंद रहेंगे. एनटीपीसी मार्ग पर भी वाहन यू टर्न लेकर नहीं जा पाएंगे.
नोएडा स्टेडियम जा रहे है तो इस रुट से जाएँ :
डीसीपी ने बताया कि जो भी लोग नोएडा स्टेडियम में मेला देखने जाना चाहते हैं, वो अपनी गाड़ी को स्पाइस मॉल और रिलायंस स्टोर के सामने खाली जगह पर पार्क कर सकते हैं. इसके साथ ही सभी मेला और पंडाल के पास भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है. अगर आप मेला देखना चाहते हैं, तो इंतज़ामों के हिसाब और तैयारी से ही निकलें. और अगर आप अपने दफ्तर या अन्य ज़रूरी काम से निकल रहे हैं, तो शहर का बदला हुआ रूट प्लान जानकर ही प्लान करें.