धांधलीः निर्धारित मूल्य से अधिक दाम पर बेच रहे थे शराब व बीयर जेल भेजे गए
शराब लाइसेंस धारकों को कारण बताओ नोटिस जारी, दो लोग अवैध शराब के साथ पकड़े गए
नोएडा। पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने निर्धारित मूल्य से अधिक दर शराब बेचने के आरोप में दो विक्रेताओं को पकड़कर जेल भेजा दिया। इसके अलावा अवैध शराब के साथ दो लोग पकड़े गए। उन्कोहें भी जेल की राह दिखा दिया गया। जिन शराब की दुकानों पर अधिक मूल्य लेकर शराब और बीयर बेची जा रही थी उसके लाइसेंसधारकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।
गौतमबुद्ध नगर जिले के जिला आबकारी आयुक्त राकेश बहादुर सिंह ने बताया कि पिछले दिनों आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 6 पीसी दीक्षित तथा कासना पुलिस ने संयुक्त रूप से कासना कस्बे मे जिम्स अस्पताल के पास चेकिंग के दौरान मीकन 10000 ब्रांड की बीयर की 24 कैन के साथ अमित कुमार निवासी ग्राम घंघोला थाना कासना जिला गौतमबुद्ध नगर तथा सिरसा गोल चक्कर पर देशी शराब मिस इन्डिया के 45 टेट्रा पैक यानी 9 ब0 ली0 के साथ बाबूराम को उत्तर प्रदेश मे बिक्री के लिए अनुमन्य बीयर, देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर दोनो को जेल भेज दिया गया है।
अधिक दाम पर बेच रहा था बीयर, गया जेल
इसी प्रकार आबकारी निरीक्षक क्षेत्र 7 राहुल कुमार सिंह ने मलकपुर बीयर दुकान पर निर्धारित मूल्य से ज्यादा मूल्य पर बेचते पाए जाने पर दुकान में मौजूद विक्रेता अंकुर निवासी सिकंदराबाद बुलंदशहर के एफआईआर दर्ज कराकर उसे जेल भेजा दिया गया है। उन्होंने बताया कि जिस व्यक्ति के नाम लाइसेंस है उसके विरुद्ध कार्यवाही कर कारण बताओ नोटिस भेजा गया है।
शराब के ले रहा था पांच अधिक
उन्होंने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र एक गौरव चन्द ने देशी शराब की दुकान ग्राम छिजारसी में गोपनीय रूप से टेस्ट परचेज कराने पर दुकान में मौजूद सेल्समैन इन्द्रपाल सिंह निवासी 84 घंटा मन्दिर मुरादाबाद ने निर्धारित मूल्य से 5 रुपये अधिक वसूलता पाया गया। इस पर उसके विरुद्ध भी मामला दर्ज कराकर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में भी लाइसेंसधारक को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।