बैठकः पुलिस व व्यापारियों की बैठक में सुरक्षा के मुद्दे पर हुई चर्चा
नोएडा के सेक्टर-18 पुलिस चौकी पर हुई बैठक में दुकानों के अंदर व बाहर कैमरे लगाने के दिए गए सुझाव
नोएडा। नोएडा सेक्टर 18 की पुलिस चौकी पर पुलिस अधिकारियों और नोएडा मार्केट के व्यापारियों की बैठक हुई। बैठक में व्यापारियों, दुकानों की सुरक्षा के मुद्दे पर चर्चा हुई। बैठक में नोएडा के एडिनशनल डीसीपी (एडीसीपी) आशुतोष द्विवेदी ने कई हिदायतें और सुझाव दिए।
दुकानों के अंदर-बाहर कैमरे लगाएं
बैठक में एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने कहा कि सभी दुकानदारों को अपनी दुकान के बाहर और भीतर कैमरे की व्यवस्था करनी चाहिए। दुकान के बाहर का कैमरा ऐसा होना चाहिए कि जिसमें चारों ओर की सड़कों का विडियो रिकॉर्ड हो सके। दुकान के अंदर काम करने वाला स्टाफ़ भी चोरी आदि को रोकने के लिए प्रशिक्षित होना चाहिए।
गनमैन की गन लोडेड हो
एडीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने दुकानदारों से कहा कि दुकान पर जो गनमैन हो उसकी गन लोडेड होनी चाहिए ताकि जरूरत पड़ने पर उसका तुरन्त इस्तेमाल किया जा सके। उन्होंने दुकानदारों को सलाह दी कि आने वाले त्योहारों की वजह से बाजार और दुकानों पर अधिक भीड़भाड़ होगी इसलिए दुकानों पर अधिक सुरक्षा गार्ड रखे जाना चाहिए।
रास्ता बंद करने का विरोध
बैठक में पुलिस अधिकारियों ने त्योहारों के समय सेक्टर १८ मार्केट के कुछ रास्तों को यातायात के लिए बंद करने का सुझाव दिया। इसका सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा के अध्यक्ष एवं महासचिव नोएडा ज्वेलर्स वेलफ़ेयर एसोसिएशऩ सुशील कुमार जैन सहित उपस्थित अन्य सभी व्यापारियों ने विरोध किया। व्यापारियों ने सभी रास्तों को खुला रखने का सुझाव दिया।
सुशील कुमार जैन ने दिए सुझाव
बैठक में सुशील कुमार जैन अध्यक्ष सेक्टर 18 मार्केट एसोसिएशन नोएडा एवं महासचिव नोएडा ज्वेलर्स वेलफ़ेयर एसोसिएशऩ ने सुझाव दिया कि पुलिस अधिकारी एक पत्र नोएडा विकास प्राधिकरण को सेक्टर 18 में सीसीटीवी कैमरों की समुचित व्यवस्था करने के लिए लिखें। सीसीटीवी कैमरा ऐसा हो जिसमें सभी सेक्टर 18 मार्केट नोएडा कैमरों की जद मे रहे। इस सुझाव पर आशुतोष द्विवेदी ने शीघ्र ही पत्र लिखने का भरोसा दिलाया।
बैठक में ये लोग थे शामिल
शुक्रवार को सेक्टर-18 पुलिस चौकी पर हुई बैठक में आशुतोष द्विवेदी एडीसीपी के अलावा रजनीश वर्मा एसीपी, मुनेश कुमार सिंह एसओ थाना सेक्टर 20 नोएडा, अंकित शर्मा चौकी इंचार्ज सेक्टर 18 नोएडा, नरेंद्र विनोद कुमार एएसआई आदि पुलिस अधिकारी एवं सुशील कुमार जैन अध्यक्ष सेक्टर १८ मार्केट एसोसिएशन नोएडा एवं महासचिव नोएडा ज्वेलर्स वेलफ़ेयर एसोसिएशऩ, अंशुल, अनिरुद्ध शर्मा, नरेश, आनंद वागची आदि शामिल थे।