Yashasvi Death Mystery : 12 को लापता हुआ छात्र यशस्वी राज, 13 अक्टूबर को गलगोटिया यूनिवर्सिटी के प्रशासन को दी सूचना
फ़ॉलोअप :गलगोटिया यूनिवर्सिटी के लापता छात्र यशस्वी राज की मौत के मामले में अब नया खुलासा
ग्रेटर नोएडा : गलगोटिया यूनिवर्सिटी के लापता छात्र यशस्वी राज की मौत के मामले में अब नया खुलासा हुआ है।यूनिवर्सिटी ने शनिवार रात को एक प्रेस नोट जारी कर पूरे घटनाक्रम पर अपनी सफाई दी है।
यशस्वी की मामी अनीता कुमारी ने फ़ेडरल भारत से बातचीत में दावा किया था कि हॉस्टल में कोई एंट्री छात्रों की बाजार जाने के दौरान नहीं हुई थी, उनका आरोप था कि जो छात्र उनके भांजे के साथ बाजार गए थे, वह शराब पीकर लौटे और वापस हॉस्टल में उन्हें कैसे प्रवेश मिल गया, इस खबर को फ़ेडरल भारत ने प्रमुखता से छापा था, अब इस मामले में यूनिवर्सिटी की तरफ से रात में एक प्रेस नोट जारी किया गया है।
यूनिवर्सिटी का कहना है कि 12 अक्टूबर की शाम को छात्र यशस्वी राज अपने तीन दोस्तों के साथ दनकौर बाजार के लिए गया था। यूनिवर्सिटी के नियमों के मुताबिक शाम 7 बजे तक सभी छात्रों को हॉस्टल में वापस आना अनिवार्य होता है। जब 12 अक्टूबर को शाम सात बजे के बाद वार्डन ने छात्रों की गिनती की तो यशस्वी राज मौजूद नहीं था। वार्डन ने
हॉस्टल और उससे आस पास के इलाके में सर्च किया लेकिन यशस्वी का पता नहीं चला। मोबाइल फ़ोन भी स्विच ऑफ आ रहा था। वार्डन ने डीन स्टूडेंट वेलफेयर को यशस्वी के गायब होने की सूचना दी।यूनिवर्सिटी का दावा है कि प्रशासन को 13 अक्टूबर की सुबह हादसे की जानकारी दी गयी।
यूनिवर्सिटी प्रशासन ने पुलिस को बुलाया
प्रेस नोट में यूनिवर्सिटी का दावा है कि 13 अक्टूबर को लापता छात्र यशस्वी के परिजनों की मौजूदगी में पुलिस यूनिवर्सिटी पहुंची और तीनों छात्रों और यूनिवर्सिटी अधिकारियों के साथ छात्र को ढूंढ़ने का अभियान चला। 15 अक्टूबर की सुबह जब यूनिवर्सिटी को छात्र की मौत की सूचना मिली तो यूनिवर्सिटी के अधिकारी यूनिवर्सिटी की एम्बुलेंस अपने साथ लेकर पुलिस के साथ पोस्टमार्टम हाउस गए।
जांच में पुलिस को सहयोग का दिया भरोसा
यूनिवर्सिटी का कहना है कि इस दुःख की घड़ी में वह यशस्वी के परिजनों के साथ है। प्रेस नोट में यूनिवर्सिटी ने कहा है कि वह जांच में पुलिस की हरसंभव मदद करेंगे।