×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्टराजनीति

आक्रोशः नौकरी से निकाले जाने के विरोध में विप्रो कम्पनी के कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

क्षतिपूर्ति के साथ फिर से नौकरी पर रखने की मांग, मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की घोषणा

नोएडा। मेसर्स विप्रो लिमिटेड प्लॉट नंबर 2,3 व 4 नॉलेज पार्क डेल्टा-1 ग्रेटर नोएडा के  संविदाकार मेसर्स- फ्रंटलाइन वीआर टोटल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड के रोल पर कार्यरत 51 श्रमिकों को विप्रो मैनेजमेंट ने 15 अक्टूबर से कार्य करने से रोक दिया है। इसके विरोध में कर्मचारियों ने सीटू के नेतृत्व में 17 अक्टूबर को उप श्रम आयुक्त गौतम बुध नगर श्रम कार्यालय सेक्टर- 3, नोएडा पर प्रदर्शन किया। वे प्रबंधकों पर मनमानी और गैरकानूनी तरीके से कर्मचारियों को नौकरी से निकाले जाने का आरोप लगा रहे थे। नौकरी से निकाले गए श्रमिकों को क्षतिपूर्ति सहित पुनः कार्य पर भिजवाने की मांग कर रहे थे।

मांग पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

प्रदर्शन को संबोधित करते हुए सीटू जिलाध्यक्ष गंगेश्वर दत्त शर्मा, महासचिव रामसागर, सचिव रामस्वारथ ने कहा कि जब तक श्रमिकों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा आंदोलन जारी रहेगा।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close