अपराधः लाइसेंसी बंदूक व मोबाइल फोन चुराने के आरोप में चार गिरफ्तार
चोरी गई बंदूक, मोबाइल फोन व चोरी में प्रयोग की गई मोटर साइकिल को पुलिस ने किया बरामद
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना फेस-2 नोएडा की पुलिस ने चार कथित चोरों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से चोरी की गई बंदूक के साथ अन्य वस्तुएं बरामद की है।
कौन हैं पकड़े गए आरोपी
मंगलवार को थाना फेस-2 की पुलिस ने विकास उर्फ विक्की उर्फ लुक्का निवासी राजीव कालोनी वाल्मीकि गली सलारपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा, दीपक उर्फ लोंधू निवासी राजीव कालोनी वाल्मीकि गली सलारपुर थाना सेक्टर 39 नोएडा, अनिल निवासी जेजे कालोनी सेक्टर 16 थाना सेक्टर 20 नोएडा और वीरपाल निवासी रतन सिंह का किराये का मकान जीतराम कालोनी भंगेल नोएडा को चैतन्य बिल्डिंग के सामने गंदा नाले के पास से गिरफ्तार किया है।
क्या है मामला
सोमवार को एक व्यक्ति ने फेस-2 थाने पर अपनी बंदूक और मोबाइल फोन चोरी होने की तहरीर दी थी। तहरीर के आधार पर पुलिस ने धारा -380 भादवि अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। मामले की जांच में उपरोक्त के नाम सामने आए थे। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो चोरी के मामले में इनकी संलिप्तता पाई गई जिसे आज मंगलवार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में उनकी निशानदेही पर चोरी गया बंदूक बरामद कर लिया गया है। यह बंदूक सिंगल बैरल की है। इसके अलावा चोरी गया मोबाइल फोन और चोरी में उपयोग में लाई गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली गई है।