×
गौतम बुद्ध नगरनोएडाब्रेकिंग न्यूज़

प्राधिकरण से न्याय की आस नहीं, नोएडा के इस संगठन ने हाईकोर्ट में डाली याचिका

नोएडा : नोएडा के सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाएटी ( Lotus Boulevard Society ) में कुत्ते में हमले में घायल बच्चे की मौत के बाद अब नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ सोसाइटी से आवारा कुत्ते हटवाने की मांग तेज हो गयी है। प्राधिकरण के खिलाफ नोएडा के कई संगठनों ने हाई कोर्ट जाने में याचिका डाली है।
वालंटियर्स 137 संस्था के सदस्य अभिष्ट कुसुम गुप्ता ने बताया कि नोएडा में आवारा कुत्तों को हटाने की जिम्मेदारी नोएडा प्राधिकरण की है, लेकिन नोएडा प्राधिकरण के अधिकारी डॉग लवर के हित के ध्यान को रखते हुए कानूनों को देखते हुए कोई कार्रवाई नहीं करते। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में याचिका डाल राखी थी लेकिन सोमवार रात हुए हादसे के बाद उनके संगठन ने जल्द सुनवाई करने की मांग की है।

सोमवार रात कुत्ते के काटने से ये हुआ था हादसा
सेक्टर-100 स्थित लोटस बुलेवर्ड सोसाइटी में टावर-30 के पास सड़क निर्माण कार्य चल रहा है। सोमवार शाम को सेक्टर-110 निवासी मजदूर राजेश कुमार पत्नी सपना और बच्चों के साथ कंस्ट्रक्शन साइट पर थे। काम करते हुए सपना बेटे से कुछ दूर चली गई। तभी अचानक तीन लावारिस कुत्तों ने मासूम पर हमला कर दिया। इसमें बच्चे के शरीर पर काफी खरोंच आई और शरीर के कई हिस्सों से खून निकलने लगा। बच्चे के आंत में चोट आई। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया। इलाज के दौरान सोमवार रात बच्चे की मौत हो गयी। वहीं, मंगलवार की सुबह जैसे ही बच्चे की मौत का पता सोसाइटी के लोगों को चला तो उनका गुस्सा फूट पड़ा। सोसाइटी में लगातार भीड़ बढ़ रही है। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है। लोगों ने सड़क पर धरना देना शुरू कर दिया। सोसाएटी के बाहर सड़क को जाम कर दिया गया।

शाम एक बार डॉग लवर्स और सोसाएटी के लोग आमने सामने आ गए
मंगलवार शाम एक बार डॉग लवर्स और सोसाइटी के लोग आमने सामने आ गए। डॉग लवर्स आवारा कुत्तों को सोसाएटी से बाहर निकाले जाने का विरोध कर रहे थे।जबकि बच्चे की मौत के बाद सोसाएटी के लोग किसी भी कीमत पर आवारा कुत्तों को सोसाएटी में रहने देना नहीं चाहते है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close