×
educationउत्तर प्रदेशएजुकेशनगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

Oath Taking Ceremony: पीड़ित मानव की सेवा, ईश्‍वर की सेवा

गलगोटिया विश्वविद्यालय के नर्सिंग स्कूल के लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह में वक्ताओं ने कहा

ग्रेटर नोएडा। गलगोटिया विश्वविद्यालय के नर्सिंग स्कूल में नर्सिंग के छात्रों के लिए लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह (Oath Taking Ceremony ) का आयोजन किया गया। इस समारोह में कई वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किए।

इंसानियत की सेवा से जुड़ा है नर्सिंग क्षेत्र

लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह समारोह में वक्‍ताओं ने कहा कि नर्सिंग एक ऐसा क्षेत्र है जो सीधे इंसानियत की सेवा से जुड़ा है। पीड़ित मानव की सेवा, ईश्‍वर की सेवा है। समारोह में मैक्स हेल्थकेयर प्राइवेट लिमिटिड की वरिष्ठ निदेशक कर्नल बिनू शर्मा भी शामिल थीं। उन्होंने छात्रों से सेवा भावना को प्राथमिकता देने की नसीहत दी। उन्होंने कहा कि यह संस्‍थान देश के श्रेष्ठतम संस्थानों में से एक है। कॉलेज का अनुशासन और यहां के शिक्षकों एवं छात्रों की प्रतिभा सराहनीय है जिन्होंने कोरोना काल में कई अस्पताल में सहायक के रूप में कार्य करते हुए साबित किया है।

चिकित्सा में अमिट छाप छोड़ेगा नर्सिंग स्कूल

कालेज की डीन डॉ. एस सुभाषिनी ने कहा कि गलगोटिया नर्सिंग स्कूल आने वाले समय में चिकित्सा के क्षेत्र में अमिट छाप छोड़ेगा।  लैंप लाइटिंग और शपथ ग्रहण समारोह के अंत में सभी छात्रों ने आधुनिक नर्सिग आन्दोलन की जन्मदाता फ़्लोरेन्स नाइटिंगेल की तस्वीर पर पुष्प चढ़ाए और कैंडल जलाकर शपथ ग्रहण किया। इसमें छात्राओं ने मानव सेवा, दृढ़ता, कर्तव्य निष्ठा और समर्पण की भावना रखने की शपथ ली। समारोह में स्कूल के सभी अध्यापक उपस्थित रहे।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close