फर्जीवाड़ाः खोली थी फर्जी कंपनी, देते थे जन सुविधा केंद्र की सर्विस का झांसा
कौन हैं फर्जी कंपनी खोलने वाले, पुलिस ने क्या किया उनके साथ, आरोपियों के पास से क्या हुआ बरामद
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना सेक्टर 63, नोएडा की पुलिस ने फर्जी कंपनी खोलकर लोगों को जन सुविधा केंद्र खोलने और सर्विस देने के नाम ठगी करने वाले गिरोह के सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से नगद रुपये के अलावा लोगों को ठगने में प्रयुक्त होने वाले सामान बरामद किए हैं।
कौन हैं लोगों को ठगने के आरोपी
नोएडा के सेक्टर 63 थाने की पुलिस ने आज शुक्रवार को एच-25 सेक्टर-63 से इंतखाव आलम निवासी टावर-1 ,14वां फ्लोर एवेन्यू गौर सिटी 2 ग्रेटर नॉएडा, नावेद अहमद निवासी 26/28 न्यू अशोक नगर दिल्ली, अतिकुर्रहमान निवासी- 26/28 न्यू अशोक नगर दिल्ली, वैभव निवासी गांव ढकिया थाना तिलहर जिला शाहजहांपुर, अर्पित निवासी टावर 3 , 103 निराला स्टेट थाना बिसरख ग्रेटर नोएडा, धीरज निवासी भितरी थाना सैदपुर जिला गाजीपुर और उज़मा खान निवासी- 8001,टावर-1, 14वां एवेन्यू, गौर सिटी-2 ,ग्रेटर नॉएडा को गिरफ्तार किया है।
क्या हुआ इनके पास से बरामद
गिरफ्तार किए गए आरोपियों के पास से सात कम्प्यूटर मानिटर, की बोर्ड और माऊस के साथ, सात मोबाइल फोन और कालिंग डाटा प्रपत्र, दो सील मोहर, चार लाख रुपये नगद बरामद हुआ है। इनके संबंध में थाना सेक्टर-63 पर मुकदमा अपराध संख्या 438/22 भादवि की धारा 420 और आईटी एक्ट की धारा 66 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।
कैसे करते थे अपराध
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपी एक फर्जी कंपनी खोलकर लोगों को जन सुविधा केंद्र खोलने और सर्विस देने के नाम पर भोले-भाले लोगों से रुपये लेते थे। ये लोगों को कोई सर्विस नहीं देते थे। ये लोगों से ठगी करते थे।