अपराधः मंदिर को भी नहीं छोड़ा इस कथित चोर ने
आखिर मंदिर में क्या किया कथित चोर ने, पुलिस ने क्या की कार्रवाई
ग्रेटर नोएडा। अपराधी को अपराध करने से मतलब होता है। वह यह नहीं देखता कि वह अपराध कहां और किसके साथ कर रहा है। उसकी लोगों के आस्था और विश्वास से भी कोई लेना-देना नहीं होता है। तभी तो एक कथित चोर ने मंदिर को भी नहीं बख्शा और उसने पीतल के दीए चुरा लिए।
क्या है मामला
गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना कासना पुलिस ने शुक्रवार को एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसने मंदिर में पीतल के दीपक ही चुरा लिए। मामला ग्राम अमीनावाद उर्फ नियाना शिव मन्दिर की है। मन्दिर से पीतल व दीपक, प्लेट की चोरी करते हुए अनिल निवासी ग्राम भूड़पुर थाना रमाला जिला बागपत (उम्र 27 वर्ष) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में थाना कासना पर भादवि की धारा 380/411 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
आरोपी के पास से करीब 1.300 किलोग्राम पीतल के दीए बरामद किए गए हैं। ये दीए मंदिर में जलाए गए थे।