×
उत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

भूमि अधिग्रहणः सहमति का दौर जारी, आँकड़ा पहुंचा 76 फीसदी

विधायक धीरेंद्र सिंह, आयुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी को किसानों ने सौंपे सहमति पत्र

ग्रेटर नोएडा। शनिवार को जेवर में बनने वाले नोएडा अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के द्वितीय चरण के किसानों ने जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के रबूपुरा स्थित कैंप कार्यालय पर पहुंचकर विधायक धीरेंद्र सिंह, आयुक्त मेरठ मंडल सेल्वा कुमारी जे और जिलाधिकारी सुहास एलवाई को किसानों ने 72 सहमति पत्र सौंपे। विधायक धीरेंद्र सिंह के अनुसार सहमति पत्र सौंपने वालों का आंकड़ा 76 फीसदी तक पहुंच गया है।

पुनर्वास योजना पर चर्चा

इससे पहले जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह के आवास पर धीरेंद्र सिंह ने आयुक्त मेरठ मंडल मेरठ सेल्वा कुमारी जे, जिलाधिकारी सुहास एलवाई के साथ द्वितीय चरण के प्रभावित किसानों को लेकर बनाई जाने वाली पुनर्वास एवं पुनर्स्थापन स्कीम पर भी विस्तृत चर्चा की।

उप्र बना निवेशकों की पहली पसंद

इस मौके पर जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह ने किसानों से कहा कि जेवर के किसानों का यह योगदान अविस्मरणीय हैं। किसानों के द्वारा दी गई सहमति, विकास के उस मार्ग को प्रशस्त करने का काम करेंगी, जिसका इंतजार आजादी के 70 वर्ष बाद देखने को मिल रहा है। प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज उत्तर प्रदेश का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है तथा उत्तर प्रदेश निवेशकों की पहली पसंद बन गया है।

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Prahlad Verma

उत्तर प्रदेश के मऊनाथ भंजन के कोपागंज कस्बे में जन्म। स्नातक और स्नातकोत्तर की शिक्षा फैजाबाद (अब अयोध्या) से हासिल करने के बाद वर्ष 1982 से स्तंभकार के तौर पत्रकारिता की शुरुआत। पत्रकारीय यात्रा हिन्दी दैनिक जनमोर्चा से शुरू होकर, नये लोग, सान्ध्य दैनिक प्रतिदिन, स्वतंत्र चेतना, कुबेर टाइम्स, अमर उजाला और विभिन्न क्षेत्रीय और राष्ट्रीय अखबारों से होते हुए दैनिक जागरण पर जाकर रुकी। दैनिक जागरण से ही 15 जनवरी 2021 को सेवानिवृत्त। इसके बाद क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय स्तर के विभिन्न समाचार पत्रों में निर्वाध रूप से लेखन जारी। अब फेडरल भारत डिजीटल मीडिया में संपादक के रूप में द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close