अवैध कारोबारः पटाखों का जखीरा बरामद, पुलिस ने किया गिरफ्तार
कहां हुआ पटाखा बरामद, कितने मिले पटाखे, किसको पुलिस ने किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। पटाखों के भंडारण रोक के बावजूद अवैध रूप से भंडारण और खरीद-बिक्री का कारोबार जारी है। थाना कासना पुलिस ने अवैध पटाखों के भंडारण और अवैध बिक्री करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को थाना कासना की पुलिस ने दीपावली, धनतेरस त्यौहारों के मद्देनजर अवैध पटाखों का भंडारण एवं अवैध बिक्री करने के आरोप में ब्रजेश निवासी ग्राम लडपुरा थाना कासना गौतमबुद्धनगर को पटाखों के जखीरे के साथ गिरफ्तार किया है। वह मूल रूप से नगंला छज्जू थाना धौलाना जिला हापुड़ का निवासी है।
क्या हुआ बरामद
पुलिस ने आरोपी के पास से 10 बंडल मुर्गा छाप पटाखे, 13 बंडल फुलझड़ी, 6 बंडल यात्रा मल्टी शॉट पटाखे, 6 पैकेट चिदबरम देशी इंडिया स्काई शॉट पटाखे, 3 बंडल हनीमून स्काई शॉट पटाखे, 4 बंडल ताजमहल पटाखा, 84 पैकेट बिजली पटाखे, 24 पैकेट बुलट पटाखे, 50 पैकेट सुतली पटाखे, 10 पैकेट डीलक्स बुलेट पटाखे, 25 पैकेट 12- स्टार कलर स्काई शॉट पटाखे, 100 कुल्हड़ अनार के साथ ग्राम लडपुरा से गिरफ्तार किया है।