दुखद हादसाः घर मे आग लगने से रिटायर्ड आईजी की मौत
कैसे लगी आग, कहां का है मामला, घर का क्या हुआ, पत्नी और बच्चे की क्या हालत रही
लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरानगर के सी-ब्लाक में रिटायर्ड आईजी (पुलिस महानिरीक्षक) दिनेश चन्द्र पांडेय उर्फ नज़र कानपुरी के मकान में आग लग गई। दम घुटने से रिटायर्ड आईजी की मौत हो गई। उनकी पत्नी और बेटे की हालत गंभीर है।
देर रात लगी आग
बताया जा रहा है कि शनिवार देर रात आईजी दिनेश चंद्र पांडेय उर्फ नज़र कानपुरी के मकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। दिनेश चंद्र पांडेय उनकी पत्नी अरुणा और बेटा शशांक तीनों मकान के प्रथम तल पर फंस गए।
देर पहुंचे दमकल कर्मचारी
मदद के लिए उन्होंने गुहार लगाई। जब तक पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी आती तब तक तीनों आग में बुरी तरह घिर गए थे। आसपास के लोगों का कहना है कि पुलिस और फायर स्टेशन से दमकल कर्मचारी ही देर से पहुंचे। जब तक वे कुछ कर पाते तब तक घर का पूरा सामान जलकर राख हो गया था।
घंटे भर की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड और पुलिस की संयुक्त टीम ने पहले तल पर फंसे तीनों को निकाला और उन्हें डॉ. राममनोहर लोहिया लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने दिनेश चंद्र पांडेय को मृत घोषित कर दिया। उनकी पत्नी और बेटे की हालत नाजुक अभी तक नाजुक है।
पूजा के दीपक आग लगने की आशंका
कहा जा रहा है कि धनतेरस के अवसर पर घर में पूजन किया गया था। पूजा में जलाए गए दीपक को जलता छोड़ दिया गया था। कहा जाता है कि दीपक से अन्य वस्तुओं ने आग पकड़ ली। देखते ही देखते आग ने भयानक रूप धारण कर लिया और आग पूरे घर में फैल गया।