Noida Extension Breaking News : वेदांतम सोसाएटी में लगी आग में नया खुलासा, बिल्डर और फायर विभाग का था गठजोड़, इस नेता के पत्र से मचा हड़कम्प
ग्रेटर नोएडा वेस्ट : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की वेदांतम सोसाएटी के दो फ्लैट दीवाली रात जलकर राख हो गए। सूचना देने के करीब 45 मिनट बाद दमकल कर्मी सोसाएटी में पहुंचे और करीब 40 मिनट आग बुझाने के लिए इंतज़ाम करने में फायर विभाग के कर्मचारियों को लग गया। नेफोमा अध्यक्ष अन्नू खान ने आरोप लगाया है कि वेदांतम सोसाइटी में बिल्डर और फायर विभाग के अधिकारी आग लगने के लिए जिम्मेदार है।
एनओसी क्यों रद्द नहीं की गयी ?
अन्नू खान ने जिलाधिकारी को पत्र लिखकर अवगत कराया कि फायर उपकरण कई वर्षों से बंद पड़े हैं। नियम के अनुसार फायर विभाग द्वारा एनओसी कुछ निर्धारित समय के लिए दी जाती है। एनओसी को रिन्यूअल कराने के लिए फायर विभाग के अधिकारी सोसाएटी में आते है और ये जांच करते है कि आग बुझाने के पर्याप्त संसाधन है या नहीं। लेकिन वेदांतम में कोई जांच नहीं की गयी। न ही एनओसी रद्द की गयी।
वेदांतम में नहीं कर रहे थे फायर उपकरण काम
फ्लैट नंबर 1704 और 1804 में दीवाली की रात आग लगी। आग लगने से फ्लैट 1704 जलकर राख हो गया, जबकि 1804 में भी काफी नुकसान हुआ है। फायर विभाग के पहुँचने से पहले आग बुझाने की कोशिश की गयी लेकिन फायर का कोई भी उपकरण काम नहीं कर रहा था। अगर फायर का उपकरण काम कर रहा होता तो दोनों फ्लैट में आग पहले ही कम की जा सकती थी। सोमवार रात आग लगने के बाद सोसाएटी के लोगों ने बिल्डर के खिलाफ प्रदर्शन भी किया और आधी रात को सड़क भी जाम किया।