भंडाफोड़ः पांच कथित शातिर वाहन चोर गिरोह के सदस्य गिरफ्तार
घर, कार्यालय के बाहर खड़ी मोटर साइकिल, स्कूटर, स्कूटी को चुराने में हैं एक्सपर्ट
नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट थाना सेक्टर 39 की पुलिस ने शातिर वाहन चोर गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस गिरोह के पांच बदमाशों को गिरफ्तार कर चोरी के वाहनों का जखीरा बरामद किया है।
कंपनियों के बाहर खड़े वाहन को चुरा लेते थे
नोएडा के एडिशनल डीसीपी आशुतोष द्विवेदी ने सेक्टर 39 थाने पर मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए इस वाहन चोर गिरोह के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरोह के सदस्य दिल्ली और राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में वाहन चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। वे घरों और कंपनियों के बाहर खड़े वाहन को आसानी से चुरा लेने के एक्सपर्ट हैं। वे देखते ही देखते पल भर में वाहन को ऐसे चुरा लेते थे कि उस वक्त किसी को पता ही नहीं चलता था। बाद में पता लगने पर लोग माथा पीटकर रह जाते थे।
चोरी के 18 दो पहिया वाहन बरामद
एडीसीपी ने बताया कि पकड़े गए शातिर चोरों की निशानदेही पर दिल्ली और एनसीआर के विभिन्न स्थानों से चुराए गए 18 मोटर साइकिलें और स्कूटी बरामद हुई हैं। पुलिस को उम्मीद है कि इनसे और पूछताछ में अन्य वाहनों के चोरी होने का खुलासा होगा। पुलिस ने इन्हें सेक्टर 43 के जंगल से गिरफ्तार किया। इनके पास से तीन तमंचे और कारतूस भी पुलिस ने बरामद किए हैं। ये अधिकतर घर और कार्यालयों के बाहर खड़ी मोटर साइकिल और स्कूटर को अपना निशाना बनाते थे।