अपराधः डाका डालकर फरार हो गया था, सात माह बाद पुलिस ने दबोचा
कौन है डाकैती और लूट का आरोपी, कहां और डाका डाला था, पुलिस ने कहां से किया गिरफ्तार
ग्रेटर नोएडा। गौतमबुद्ध नगर पुलिस कमिश्नरेट की थाना कासना पुलिस ने लूट और डकैती के आरोपी एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जो डाका डालकर फरार हो गया था। वारदात के सात महीने के बात वह पुलिस की पकड़ में आया है। पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।
कब और कहां डाला था डाका
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि इसी साल 25 मार्च को खोडा कॉलोनी, आदर्श नगर, गाजियाबाद के निवासी कुन्दन सिंह ने सफारी गाड़ी से कहीं जा रहे थे। आरोप है कि इसी बीच परविन्दर तेवतिया और ऋषभ तेवतिया ने एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायर कर उन्हें पिस्तौल के बल पर मारते और पीटते हुए अपनी गाड़ी में बिठा लिया। कुंदन के मालिक अमित कुमार मुर्तेजा को ब्रेजा कार के साथ अपहरण कर ले जाने के मामले में थाना कासना पर पहले ही भादवि की धाराओं 307, 365, 395, 412 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया था।
चार पहले ही भेजे जा चुके हैं जेल
अपहरण समेत विभिन्न गंभीर आपराधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद कासना थाने की पुलिस हरकत में आई और घटना का भंडाफोड़ कर लूटी गई ब्रेजा कार सहित परविन्दर तेवतिया निवासी ग्राम चिपियाना बुजुर्ग, थाना बिसरख, जिला गौतमबुद्धनगर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस मामले कथित रूप से शामिल अन्य चार फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर पुलिस जेल भेज चुकी है। 28 अक्टूबर को इस मामले में वांछित आरोपी ऋषभ तेवतिया निवासी ग्राम चिपयाना बुजुर्ग, नियार होशियार फार्म हाउस, थाना बिसरख को सिरसा गोल चक्कर से गिरफ्तार किया लिया।