व्रत व त्यौहारः छठ पूजा व महोत्सव के लिए नोएडा स्टेडियम तैयार
क्या की गई है नोएडा स्टेडियम में तैयारी, सुरक्षा के क्या किए गए हैं इंतजाम
नोएडा। छठ पूजा और महोत्सव के लिए नोएडा स्टेडियम पूरी तरह तैयार हो चुका है। इस स्टेडियम में डूबते भगवान सूर्य और उगते सूर्य को अर्ध्य देने के लिए घाट तैयार हो चुके हैं। घाट में पानी भर दिया गया है। इस गंगाजल के जरिये पवित्र भी किया जा चुका है। घाट को आकर्षक बनाने के लिए फूलों की पंखुडियां भी बिखेरी गई हैं।
सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
प्रवासी महासंघ के पदाधिकारियों ने शनिवार को मीडिया कर्मियों से बातचीत के दौरान जानकारी दी कि श्रद्धालुओं और व्रतधारियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इसी के तहत जहां महासंघ के वालंटियर तैयार किए गए हैं वहीं स्थानीय पुलिस के जवान भी सुरक्षा व्यवस्था पर निगाह रखे हुए हैं। पूरे स्टेडियम पर निगाह रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं।
आज ढलते सूर्य को अर्ध्य
आज रविवार को व्रतधारी श्रद्धालु शाम को ढलते हुए सूर्य को अर्ध्य देंगे। वे बनाए गए घाट के पानी में खड़े होकर इस प्रक्रिया को पूरा करेंगे। कल सोमवार को वे उसी स्थान पर उगते हुए सूर्य को अर्ध्य देकर व्रत का समापन करेंगे।
लाखों लोग आएंगे
छठ पर्व पर श्रद्धालु तो बड़ी संख्या में रहेंगे ही, काफी संख्या अन्य श्रद्धालुओं के भी आने की संभावना है। श्रद्धालुओं के आने का सिलसिला शुरू भी हो चुका है। आज शाम की अपेक्षा कल सोमवार की सुबह अधिक भीड़ होने की संभावना है।