हेल्थ

Skin Care Tips : एक केला बना देगा आपको फिर से जवान, आंटी बोलने वाले कहने लगेंगे भाभी

ऐसे तैयार होगा Banana Facial जो आपकी सुंदरता में लगा देगा चार चांद

नोएडा : आप भी एक अच्छी और ग्लोइंग स्किन चाहती हैं, जिससे आप बाकियों से अलग और सुंदर दिखे। आप ऐसा करने के लिए अक्सर पार्लर जाती है, पर अब आप अपना पार्लर घर ला सकती है, और पार्लर जैसा निखार बिना पैसा खर्च करे सकती हैं वो भी सिर्फ एक केले
की मदद से। आप भी हैरान हो गई ना चालिए आज हम आपको बताते है कि किस तरह केले की मदद से आप भी ग्लोइंग स्किन की मालिक बन सकती हैं।

फेस क्लीनिंग (Face Cleaning)

 

 

केले के इस फेशियल को करने से पहले आपको अपने चहेरे को अच्छी तरह से धोने की जरूरत है। पानी की मदद से चेहरे को अच्छे से क्लीन करें। अगर हो सके तो किसी फेस वॉश क्रीम का इस्तेमाल करके चेहरे को धोए इससे आपका चेहेरा मुलायम हो जाएगा।

 

बनाना फेस स्क्रब (Banana Face Scrub)

 

ये अगला स्टेप है कि आपको एक बनाना फेस स्क्रब तैयार करना है। फेस वॉश के बाद आपने चेहरे पर स्क्रब करना है इस स्क्रब को तैयार करने के लिए आपको सूजी, नींबू का रस, जैतून का तेल और हल्का सा मिल्क पाउडर की जरूरत है। इसके बाद आपको इसका एक मिक्सचर तैयार करना है। मिक्सचर तैयार होने के बाद एक केले का छिलका ले और उस केले के छिलके पर इस मिक्सचर को रखकर अपने चेहरे पर स्क्रब करें, इससे आपका डेड स्किन बाहर आएगी और चेहरा ग्लोइंग दिखेगा।

बनाना मसाज क्रीम (Banana Massage Cream)

 

 

स्क्रब के बाद अब बारी है मसाज की। अब आपको मसाज के लिए पेस्ट तैयार करना है। इसके लिए आपको चाहिए आधा केला, शहद, नींबू का रस, चुटकी भर हल्दी और दही इन सबको एक बाउल में डालिए और इनका पेस्ट तैयार करीए और इस पेस्ट से चेहरे पर मसाज करीए।

 

बनाना फेस पैक (Banana Face Pack)

 

केले में मॉइश्चराइजिंग गुण होते है जो ड्राई स्किन को खत्म करते हैं। इसे तैयार करने के लिए आपको चाहिए संतरे के छिलके का पाउडर, आधा केला, शहद, नींबू का रस और दही इन सबको मिलाइए इसके बाद जो पैक तैयार हो उसे मुंह पर लगाए और कुछ देरे बाद चेहरे को धो ले।

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Keshav Panchal

राजधानी दिल्ली के शाहदरा में 14 जुलाई 1996 को जन्म। दिल्ली विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन करने के साथ भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता का कोर्स किया। ख़बर फ़ास्ट, ओके इंडिया न्यूज़ के बाद जनता टीवी में पंजाब इनपुट हेड की भूमिका निभाई। नेड्रिक न्यूज में इनपुट हेड रहे और इसके बाद जेके न्यूज़ के साथ जुड़कर गुलिस्तान न्यूज़ में इनपुट हेड की कमान संभाली। फिलहाल फेडरल भारत में पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close