नोएडा में चल रहा था बड़ा खेल : 20 हजार दो 8 दिन में मिल जाता था पासपोर्ट, सरगना समेत 7 गिरफ्तार
नोएडा (FB News) : ग्रेटर नोएडा के बिसरख थाना पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों के आधार पासपोर्ट बनाने वाले गिरोह का बड़ा खुलासा किया है। इस संबंध में गिरोह के सरगना समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 500 से अधिक पासपोर्ट बनाने के सुबूत मिले हैं। एक पासपोर्ट का 20 हजार रुपये लिए जाते थे। इनका दावा 8 दिनों में पासपोर्ट बनवाना था।
फर्जी दस्तावेजों का किया जाता था इस्तेमाल
डीसीपी सेंट्रल जोन शक्ति मोहन अवस्थी के अनुसार, पकड़ा गया सचिन जौहरी नाम का आरोपी गैंग का है सरगना। वह पासपोर्ट ऑफिस के कर्मचारियों की मदद से फ़र्ज़ी दस्तावेज के आधार पर पासपोर्ट बनवाता था। पुलिस ने विनोद कुमार, संजीद, संदीप कुमार, वीरेंद्र कुमार गर्ग को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। यह लोग धन के लालच में राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहे थे।
नकली एग्रीमेंट से तैयार कराते थे पासपोर्ट
डीसीपी ने बताया कि गिरोह के सदस्य बेहद सुनियोजित ढंग से काम करते थे। सबसे पहले यह नकली नोटरी के मुहर से नोटरी के माध्यम से फर्जी रेंट एग्रीमेंट तैयार करते। फिर आधार का एडर्स बदलकर फर्जी पतों पर पोसपोर्ट अप्लाई करते। पासपोर्ट कार्य़ालय के बिचौलिए संदीप कुमार की मदद से यह तत्काल में पासपोर्ट तैयार कराते थे। जिसका यह 20 हजार रुपये तक वसूल करते। इस तरह से अकेले नोएडा में 500 पासपोर्ट तैयार कराए थे। यानी फर्जी पासपोर्ट के जरिए यह गिरोह एक करोड़ रुपये से अधिक की रकम इक्ट्ठा कर चुका है। पासपोर्ट के लिए यह लोग दूरदराज के लोगों को एक ऐप के माध्यम से जाल में फंसाते थे। महज 8 दिनों मे फ़र्ज़ी दस्तावेज के आधार पर तत्काल सेवा मे पासपोर्ट बनाया करते थे।