×
crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

हरियाणा के एक व्यापारी का उसी की स्कॉर्पियो गाड़ी मे किया अपहरण, गाड़ी की टक्कर के बाद व्यापारी को ग्रेटर नोएडा में छोड़कर भागे बदमाश

ग्रेटर नोएडा के चार बदमाशों ने हरियाणा के एक व्यापारी का उसी की स्कॉर्पियो गाड़ी मे अपहरण कर लिया । हाथ पैर बांधकर व्यापारी को बदमाश ग्रेटर नोएडा लेकर आ रहे थे । लेकिन हादसे के बाद पुलिस को देखकर बदमाश व्यापारी और गाड़ी को छोड़कर फ़रार हो गये ।

कैसे किया अपहरण
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पीड़ित राजीव मित्तल बल्लभगढ़ की मुकेश कॉलोनी का निवासी है। सोमवार की रात करीब 10 बजे वह अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से बल्लभगढ़ मेट्रो स्टेशन के पास पहुंचा। इसी दौरान स्कूटी सवार दो बदमाशों ने उसकी गाड़ी को टक्कर मार दी। फिर उन्होंने अवैध हथियारों के बल पर राजीव को बंधक बना लिया और उसकी ही गाड़ी में डालकर ग्रेटर नोएडा की ओर रवाना हो गए।

पुलिस को देख कैसे भागे बदमाश

मंगलवार सुबह जब पुलिस वैन मे थाना नॉलेज पार्क इलाके में गश्त कर रही थी तो पुलिस को देख घबरा गए और कार को तेज गति से भगाने लगे, पुलिस को शक हुआ और उस कार का पीछा किया तब अचानक कार डिवाइडर से टकरा गई और बदमाश मौके से गाड़ी छोड़ फऱार हो गए।

पुलिस ने व्यापारी को बदमाशों से मुक्त कराया
गाड़ी का एक्सीडेंट होते ही आसपास मौजूद लोग व पुलिस मौके पर आने लगे और इसी दौरान बंधक व्यापारी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। लोगों ने आकर देखा की गाड़ी के अंदर एक व्यक्ति जिसके हाथ पैर बंधे हुए थे, वह गाड़ी में बैठा हुआ था। पुलिस मौके पर पहुंची और उन्होंने रस्सियों से बंधे हुए युवक को मुक्त कराया और उसके बारे में जानकारी जुटाई तो पता चला कि युवक बल्लमगढ़ की मुकेश कॉलोनी का रहने वाला है। राजीव के परिजनों को भी इस पूरी घटना की जानकारी दे दी गई है।

पीड़ित युवक बल्लमगढ़ का रहने वालाहै ।

उसी ने बताया कि स्कूटी सवार बदमाशों ने टक्कर मारकर उसी की स्कॉर्पियो गाड़ी में उसे बंधक बना लिया और अपहरण करके उसे ग्रेटर नोएडा ले आए। हांलाकि पुलिस सभी तथ्यों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश में लग गई है। इस पूरी घटना से ग्रेटर नोएडा और आसपास के इलाकों में सनसनी फैल गई है।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close