हेल्थ बीमा के नाम पर नोएडा के सेक्टर दो से अमेरिकी नागरिकों को ठगने का काम कर रही थी एक कंपनी, पुलिस ने छापा मारकर किया बड़ा खुलासा, 14 गिरफ्तार
नोएडा : नोएडा के सेक्टर दो में हेल्थ बीमा के नाम पर अमेरिकी नागरिकों को चूना लगाने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने गिरोह के 14 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह गोरखधंधा नोएडा के सेक्टर दो में एक बिल्डिंग में चल रहा था।
कैसे करते थे ठगी
आरोपी लोग मिलकर अमेरिका के लोगो को डायलर के माध्यम से स्क्रीप्ट को देखकर इन्टरनेट कॉँल करते है और कॉल करते समय अपने नाम बदल लेते है तथा हेल्थ इन्शोरेन्स पालिसी के बारे मे बताते है और यदि वह व्यक्ति तैयार हो जाता है तो उस कॉल को HARVARD BUSINESS SERVICES INC कम्पनी को ट्रान्सफर कर देते है। जिसके एवज में इनको 30 से 35 डालर प्रति व्यक्ति मिलता है। यह काम बिना किसी अनुमति व लाइसेन्स के किया जा रहा था।
ये है पकड़े गए आरोपी
-निखिल यशवाल पुत्र राजधर यादव निवासी निवासी दरभंगा बिहार
-अंकुश गुप्ता पुत्र प्रदीप गुप्ता निवासी फरूखाबाद
-ओरको सैन पुत्र उदायुन सैन निवासी कोलकत्ता
– दीपांशू चौहान पुत्र हरवीर सिंह निवासी थाना कल्याणपुरी
– नितिन सिंह पुत्र राजवीर सिंह निवासी औरेया
-हर्ष सिंह पुत्र सतीश सिंह निवासी,सतना मध्य प्रदेश
– नितिन चौधरी पुत्र नीरज कुमार निवासी,थाना जानी मेरठ
– अँकित कुमार झां पुत्र प्रवीन कुमार झां निवासी ग्राम मरैल चौक दरभंगा बिहार
– रिषभ गुप्ता पुत्र सर्वेश गुप्ता निवासी गंगानगर कालौनी फरूखाबाद
– गौरव सिंह पुत्र उम्मेद सिह निवासी ग्राम रजवाड थाना थराली जनपद चमौली उत्तराखण्ड
-निशान्त कुमार पुत्र नीरज कुमार निवासी ग्राम फैजाबाद
– कुलदीप मिश्रा पुत्र लल्लूप्रसाद मिश्रा निवासी प्रतापगढ
-कमरान फरीदी पुत्र कौशल अली निवासी गाजीपुर
-ताजीम अली पुत्र नीशूदीन निवासी मुजफ्फरनगर
पुलिस ने ऑफिस का सामान भी किया जब्त
थाना फेज एक पुलिस ने सात कंप्यूटर, लैपटॉप सहित सभी सामान को जब्त कर लिया है