ग्रेटर नोएडा : रवि काना के लिए स्क्रैप का ठेका कब्जाने वाला एक बदमाश गिरफ्तार, एमबीए डिग्री धारक बड़ा ही शातिर किस्म का है अपराधी
Greater Noida News : स्क्रैप माफिया, सरिया तस्कर, गैंगरेप का आरोपी और गैंगस्टर रवि काना गिरोह और उसपर लगातार पुलिस शिकंजा कस रही है। बीटा-2 कोतवाली पुलिस ने शनिवार को रवि काना गैंग के एक और सदस्य को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी रवि काना के लिए स्क्रैप का जबरन ठेका हथियाने और निर्माणधीन साइटों पर आने वाले सरिया को ट्रकों उतरवाने का कार्य करता था। एमबीए की पढ़ाई कर चुका आरोपी शातिर किस्म का अपराधी है।
जानकारी के अनुसार तरुण छोंकर एक शातिर किस्म का अपराधी होने के साथ-साथ रवि काना का दाहिना हाथ माना जाता है। यह रवि काना के लिए जबरन कंपनियों से कब्जा हथियाने का काम करता था। यहां तक की रवि काना गैंग निर्माणधीन साइटों पर आने वाले सरिया को भी चोरी और लूटा करते थे। ये दरअसल, ट्रक के ड्राईवरों से मिलीभगत कर सरिया उतरवा लेते थे। पुलिस ने 14 और 15 मार्च को अमन और अवध उर्फ बिहारी को गिरफ्तार किया था। वहीं, शुक्रवार को पुलिस ने रवि काना की करोड़ों की संपत्ति को भी सील किया है।
गैंगरेप मामले से खुली क्या रवि काना की पोल
जून 2023 में हुए गैंगरेप के मामले में पीड़िता ने सेक्टर 39 थाना में रवि काना और उसके साथियों पर सामूहिक बलात्कार का आरोप लगाते हुए एफआईआर दर्ज कराई थी। इस मामले में पुलिस चार आरोपियों को जेल भेज चुकी है, जबकि रवि काना अभी पुलिस की गिरफ्तार से फरार है।