कर्ज में डूबे शख्स ने खुद के अपहरण की रची साजिश, सच्चाई सामने आने पर सभी रह गए हैरान
नोएडा : अल्फा—1 कर्मिशयल बेल्ट के एक एटीएम से चाकू मारकर लूट और अपहरण की सूचना देने का मामला फर्जी निकला। कर्ज में डूबे शख्स ने खुद के अपहरण और चाकू की नोक पर पैसे निकलवाने की झूठी साजिश रची। पुलिस ने शख्स को नोएडा से बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान उसकी पत्नी ने भी पूरी जानकारी होने की बात कबूल कर ली है।
जानकारी के अनुसार, म्यू सेक्टर—2 निवासी नितिन राघव ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी कि उनके भाई 28 वर्षीय विकास राघव नौकरी के लिए सेक्टर—142 जा रहा था। वह अल्फा-1 मैट्रो के पास एटीएम से पैसे निकालने के लिए पहुंचा था। उसी दौरान कुछ बदमाशों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि खुद यह बात विकास ने अपने भाई नितिन राघव को दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस अलर्ट हो गई। उसकी आखिरी लोकेशन जैतपुर चौकी क्षेत्र के जुनपत गांव के पास मिली। जांच कर रही सूरजपुर कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम ने विकास को सकुशल बरामद कर लिया गया है।
सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उससे गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कर्ज होने की वजह से उसने चाकू मारकर लूट और अपहरण करने की झूठी कहानी रची थी। विकास की पत्नी से भी पूछताछ की गई तो उसकी भूमिका भी संदिग्ध दिखाई दी। पूछताछ के दौरान उसकी पत्नी ने स्वीकार किया कि विकास पर काफी कर्जा है उसने कर्जा देने से बचने के लिए यह कहानी रची थी।