crimeउत्तर प्रदेशगौतम बुद्ध नगरनोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

कर्ज में डूबे शख्स ने खुद के अपहरण की रची साजिश, सच्चाई सामने आने पर सभी रह गए हैरान

नोएडा : अल्फा—1 कर्मिशयल बेल्ट के एक एटीएम से चाकू मारकर लूट और अपहरण की सूचना देने का मामला फर्जी निकला। कर्ज में डूबे शख्स ने खुद के अपहरण और चाकू की नोक पर पैसे निकलवाने की झूठी साजिश रची। पुलिस ने शख्स को नोएडा से बरामद कर लिया। पूछताछ के दौरान उसकी पत्नी ने भी पूरी जानकारी होने की बात कबूल कर ली है।

जानकारी के अनुसार, म्यू सेक्टर—2 निवासी नितिन राघव ने डायल 112 पर कॉल कर सूचना दी कि उनके भाई 28 वर्षीय विकास राघव नौकरी के लिए सेक्टर—142 जा रहा था। वह अल्फा-1 मैट्रो के पास एटीएम से पैसे निकालने के लिए पहुंचा था। उसी दौरान कुछ बदमाशों ने उसपर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस ने बताया कि खुद यह बात विकास ने अपने भाई नितिन राघव को दी थी। सूचना मिलने पर पुलिस अलर्ट हो गई। उसकी आखिरी लोकेशन जैतपुर चौकी क्षेत्र के जुनपत गांव के पास मिली। जांच कर रही सूरजपुर कोतवाली पुलिस व सर्विलांस टीम ने विकास को सकुशल बरामद कर लिया गया है।

सूरजपुर कोतवाली प्रभारी ने बताया कि उससे गहनता से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि कर्ज होने की वजह से उसने चाकू मारकर लूट और अपहरण करने की झूठी कहानी रची थी। विकास की पत्नी से भी पूछताछ की गई तो उसकी भूमिका भी संदिग्ध दिखाई दी। पूछताछ के दौरान उसकी पत्नी ने स्वीकार किया कि विकास पर काफी कर्जा है उसने कर्जा देने से बचने के लिए यह कहानी रची थी।

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Tags

Aashish Gupta

आशीष गुप्ता ने जागरण इंस्टिट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट एंड मास कम्युनिकेशन से पत्रकारिता का डिप्लोमा किया है और राजनीतिक विज्ञान में MA करने के बाद वह राष्ट्रीय सहारा, दैनिक जागरण जैसे देश के प्रमुख समाचार संस्थानों में कार्यरत रहे। 2015 में पीआर कंपनी मेक यू बिग मीडिया प्राइवेट की स्थापना करने के बाद 2021 में फ़ेडरल भारत की शुरुआत की।

Related Articles

Back to top button
Close