×
crimeग्रेटर नोएडानोएडा वेस्टब्रेकिंग न्यूज़

ग्रेटर नोएडा में बुलंदशहर जिले के प्रेमी युगल ने मौत को लगाया गले, दोनों ने की थीं उल्टियां

ग्रेटर नोएडा (फेडरल भारत न्यूज) : ग्रेटर नोएडा के दादरी थाना क्षेत्र के जंगल में युवक-युवती का शव मिलने से सनसनी मच फैल गई। आशंका है कि दोनों ने प्रेम प्रसंग के चलते जहर खाकर आत्महत्या की है। घटनास्थल पर पुलिस के सीनियर अफसर और फोरेंसिंक विभाग की टीम भी पहुंच गई। दोनों बुलंदशहर जिले के रहने वाले हैं।
मौत को गला लगान से पहले भेजा था संदेश
उनकी पहचान ऋतिक कुमार (23) पुत्र बबली निवासी गिरधरपुर नवादा थाना गुलावठी और युवती का नाम तमन्ना (17) पुत्री सुंदर भाटी निवासी रजपुरा थाना सिकंदराबाद है। सूचना के बाद दोनों के परिजन मौके पर पहुंच गए। मृतक युवक के भाई ने पुलिस को बताया कि ऋतिक कुमार ने उसके मोबाइल फोन पर आत्महत्या करने के संबंध में मैसेज किया गया था।
जहर खाकर दी प्रेमी जोड़े ने जान
मौके पर जांच के लिए पहुंची फोरेसिंक टीम ने घटनास्थल की बारीकी से निरीक्षण किया। वहां उल्टियां करने के प्रमाण मिले हैं। इस आधार पर आशंका है कि दोनों ने जहर खाकर जान दी है। ऐसा अनुमान है कि दोनों के प्रेम प्रसंग का पता उनके घर वालों को चल गया था, लेकिन वह राजी नहीं थे। संभवत उन्हें पता था कि इस जन्म में उनका मिलना नहीं होगा, इसलिए मौत को चुनने का मुश्किल और कठिन रास्ता चुना। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जेपीसी मौके पर पहुंचे
सूचना मिलने पर तत्काल अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था शिव हरी मीना और डीसीपी ग्रेटर नोएडा फोर्स व फोरेसिंक टीम, डॉग डॉग स्क्वायड के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये थे। ज्वाइंट पुलिस कमिश्नर शिव हरी मीना ने बताया कि प्रथम दृष्टता आत्महत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close