crimeग्रेटर नोएडानोएडानोएडा वेस्ट

ग्रेनो वेस्ट की महागुन मायवुड सोसाइटी में काम करने वाली मेड को स्कूल बस ने टक्कर मारी, घंटों लहूलुहान सड़क पर तड़पती रही

ग्रेनो वेस्ट (federal bharat news) : बिसरख थाना क्षेत्र में गौर सिटी-2 की महागुन मायवुड्स सोसाइटी के समीप तेज रफ्तार स्कूल बस ने घरेलू सहायिका (मेड) को जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। चालक बस छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।
नोएडा इंटरनेशनल स्कूल की थी बस
पुलिस के अनुसार, यूसुफपुर चक शाहबेरी निवासी मुमताज की पत्नी सलमा महागुन सोसाइटी में घरेलू कामकाज करती है। सुबह वह अपने काम के लिए पैदल ही जा रही तभी नोएडा इंटरनेशनल स्कूल की बस संख्या यूपी 16केटी8602 ने महिला को टक्कर मार दी। महिला जमीन पर गिर गई और जमीन पर पड़ी कराहती रही। कुछ लोग महिला को अस्पताल पहुंचाने के स्थान पर वीडियो बनाते रहे। जबकि महिला के काफी तेजी से रक्तस्राव हो रहा था।
चालक की तलाश जारी
सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। महिला को निजी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया। थाना बिसरख पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया है। चालक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस का कहना है कि इस मामले में कारवाई की जा रही है। फरार चालक को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

 

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Tags

Mukesh Pandit

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले के हापुड़ शहर (अब जिला) में जन्म। एसएसवी पीजी कालेज से हिंदी एवं समाजविज्ञान में स्नातकोत्तर की शिक्षा। वर्ष 1988 से विभिन्न समाचार पत्रों दैनिक विश्वमानव, अमर उजाला, दैनिक हरिभूमि, दैनिक जागरण में रिपोर्टिंग और डेस्क कार्य का 35 वर्ष का अनुभव। सेवानिवृत्त के बाद वर्तमान में फेडरल भारत डिजिटल मीडिया में संपादक के तौर पर द्वितीय दौर की पत्रकारिता का दौर जारी।

Related Articles

Back to top button
Close