दिल्ली की रहने वाली विवाहिता ने जीआइपी मॉल के चौथे फ्लोर से कूदकर दी जान, पति से था विवाद
नोएडा (federal bharat news) : थाना सेक्टर-39 क्षेत्र के अंतर्गत ग्रेट इंडिया पैलेस (जीआईपी) मॉल की चौथी मंजिल से कूदकर एक महिला ने आत्महत्या कर ली। महिला का अपने पति से विवाद चल रहा था और नौबत तलाक तक पहुंच गई थी।
नोएडा से नहीं था कोई वास्ता
पुलिस के अनुसार महिला का नाम आकांक्षा सूद (36वर्ष) था। वह दिल्ली के करावल नगर की रहने वाली है। नोएडा से महिला का कोई सीधा लिंक पुलिस को नहीं मिला, फिर यह सवाल उठ रहा है कि आत्महत्या के लिए उसने नोएडा के जीआइपी मॉल को ही क्यों चुना। महिला के पास से कोई सुसाइड नोट भी नहीं मिला है।
चौथी मंजिल की सीढ़ियों के पास से कूदी थी
पुलिस के अनुसार, महिला अकेली ही मॉल घूमने आई थी। वह घुमते-घुमते चौथी मंजिल पर पहुंची। वहां एग्जिट गेट के पास बनी सीढ़ियों के पास गई और वहां से कूद गई। इन सीढ़ियों के आसपास चहल-पहलकाफी कम रहती है। सूचना के बाद सेक्टर 39 थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस की सूचना पर दिल्ली से महिला के भाई-भाभी पहुंचे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि आकांक्षा नोएडा क्यों और कैसे पहुंची, इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है।
तलाक का मामला अदालत में विचाराधीन
पुलिस को महिला के भाई-भाभी ने बताया कि वह दिल्ली के रहने वाले हैं। आकांक्षा की शादी भी दिल्ली में हुई थी और शादी के लगभग पंद्रह दिन बाद ही उसका पति से विवाद हो गया। दोनों के बीच तलाक का मामला भी चल रहा है। वह काफी तनाव में रहती थी। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।